Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Bikes: ये हैं देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, कीमत 60 हजार से कम

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 06:50 AM (IST)

    आज हम आपके लिए तीन ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिसमें शानदार माइलेज मिलता है। इन बाइक्स में हीरो एचएफ 100 बजाज सीटी100 और टीवीएस स्पोर्ट शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही बजट बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स माइलेज और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Best mileage Bikes: ये हैं देश के सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और रोजाना कई किलोमीटर तक आपको यात्रा करना है तो, आपके लिए बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल बेस्ट रहेगी, इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की बारे में, जो कीमत की लिहाज से भी आप पर फिट साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- बजाज सीटी100

    माइलेज- 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत- शुरूआती कीमत 52,832 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    बजाज सीटी100 का नाम देश का नाम देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है, यहां तक की इस बाइक भारतीय बाजार में काफी प्यार मिला है।

    इंजन- इसमें बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

    2- टीवीएस स्पोर्ट

    माइलेज- 74 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत- 58,130 से लेकर 64,655 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली तक जाती है।

    इंजन- इसमें 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp का पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। पेट्रोल टैंक की क्षमता की बात करें तो इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

    3-- हीरो एचएफ 100

    माइलेज- 70 किलोमीटर प्रति लीटर

    कीमत- 50,900 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली।

    हीरो एचएफ 100 का नाम देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में शामिल है, जो 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की बेहतरीन माइलेज देती है।

    इंजन- इंजन की बात करें तो, इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।