सफर के दौरान कार में जरूर रखें ये 5 चीजें, सफर हो जाएगा आसान
कार से लंबे सफर पर जाने के दौरान कई ऐसी मुसीबतें आती हैं जिनका पहले से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। सफर के दौरान आने वाली ज्यादातर समस्याओं को आप खुद ही ठीक कर सकते हैं। जिसकी तैयारी आप अपनी गाड़ी में कुछ एसेसरीज को रखकर कर सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि लंबे सफर पर जाने से पहले अपनी कार में कौन-से एसेसरीज रखें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही नया साल आने वाला है। इस समय बहुत से लोग लंबे टूर पर निकल जाते हैं। इस लंबे सफर पर निकलने से पहले लोग अपनी कार में कई चीजों को रखना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों के सफर के दौरान कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसे ही 5 जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लंबे सफर पर निकलने से पहले लोगों को अपनी कार में जरूर रखना चाहिए। आइए इनके बारे में जानते हैं।
1. कार फोन होल्डर
हाल के समय में कहीं पर भी जाने के लिए ऑनलाइन मैप का इस्तेमाल किया जाता है। फोन में मैप लगाने के बाद उस पर नजर बनाए रखने के चक्कर में ड्राइविंग पर असर पड़ता है। इससे बचने के लिए आप कार फोन होल्डर जरूर लें। इसकी मदद से आप आसानी से नेविगेशन देखने के साथ ही कार में गाने बजाने के साथ ही कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं।
2. पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर
कई बार ऐसा होता है कि सफर के दौरान कार का टायर पंचर हो जाता है और आसपास मैकेनिक भी नहीं दिखाई देता है। इस स्थिति में टायर इन्फ्लेटर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप अपनी कार के टायर में खुद से हवा भर सकते हैं।
3. फर्स्ट-एड किट
जब भी सफर पर निकले तो कार में फर्स्ट-एड किट जरूर रखें। इसे कार और बाइक सवार दोनों को ही रखना चाहिए। यह इमरजेंसी सिचुएशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको पट्टियां, एंटीसेप्टिक, पेन क्लीयर जैसी दवाइयां रखनी चाहिए। इसके अलावा इसमें आपको चोट लगने पर उसे क्लीन और लगाने की दवा भी रखनी चाहिए।
4. फोन चार्जिंग केबल
कार में फोन चार्जिंग केबल जरूर होना चाहिए। दरअसल लंबे सफर में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है। बिना चार्जर के स्मार्टफोन को चार्ज नहीं किया जा सकता है। वहीं, सफर के दौरान अपने नजदीकियों से बात करने के लिए आपका मोबाइल फोन का चार्ज रहना जरूरी होता है।
5. टॉर्च
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा आपको अपनी कार में एक टॉर्च भी रखना चाहिए। यह आपको रात में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए मददगार साबित होगी। वहीं, रात के अंधेरे में जरूरी सामान को खोजने में भी मदद करेगी। ऐसे में इन जरूरी चीजों का लंबे सफर के दौरान कार में होना आपको मुसीबत से बचाने में मदद कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।