Petrol Vs CNG: कौन सी गाड़ी खरीदना होगा फायदे का सौदा? कीमत के मामले में कितना पड़ेगा फर्क
CNG vs Petrol Car अगर आपको नई कार खरीदना है और कंफ्यूज है कि आपको पेट्रोल या सीएनजी कार में से किसे लेना ज्यादा फायदे का सौदा रहेगा तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको फ्यूल एफिसिएंशी मेंटेनेंस रनिंग कॉस्ट को ध्यान में रखते बता रहे हैं कि कौन-सी गाड़ी ज्यादा किफायती रहेगी और इनकी कीमत के बीच कितना अंतर होता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे और पेट्रोल या सीएनजी (Compressed Natural Gas) में किसे लेना चाहिए, इसको लेकर कंफ्यूजन है, तो यह खबर आपके लिए ही है। इन गाड़ियों को लेने से पहले आपको इन दोनों के बीच के फर्क क्या और कौन सा ऑप्शन के लिए ज्यादा फायदेमंद और सौदा साबित हो सकता है। Petrol और CNG दोनों के ही अपने-अपने फायदे और नुकसान है, जो आपके बजट, ड्राइविंग और जरूरतों के कारणों पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं कि पेट्रोल और CNG की गाड़ी में से किसे लेना ज्यादा किफायती और कीमत में कितना फर्क पड़ता है।
1. फ्यूल की लागत
- Petrol: पेट्रोल की कीमत पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से इसपर चलने वाली गाड़ियों का फ्यूल खर्च भी ज्यादा होता है। हालांकि, पेट्रोल आपको हर जगह पर आसानी से मिल जाता है।
- CNG: यह पेट्रोल और डीजल के तुलना में काफी सस्ता होता है। भारत में इसकी कीमत करीब 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम होती है, जबकि पेट्रोल की कीमत 95-110 रुपये प्रति लीटर होती है। CNG पर चलने वाली गाड़ियां पेट्रोल कारों के मुकाबले तकरीबन 50-60 प्रतिशत सस्ती होती है, जिससे लंबे समय में बहुत ज्यादा फ्यूल की बचत होती है।
2. माइलेज और रेंज
- Petrol: पेट्रोल गाड़ियों का माइलेज थोड़ा कम होता है और इनकी रेंज भी CNG गाड़ियों से कम (fuel efficiency comparison) होती है। वहीं, इसका इस्तेमाल लंबी दूरी तय करने के लिए ज्यादा महंगी साबित हो सकती है।
- CNG: इन गाड़ियों का माइलेज पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलता है। यह गाड़ियां लंबी दूरी के लिए काफी किफायती साबित होती है।
3. इंजन की जीवन काल और मेंटेनेंस
- Petrol: पेट्रोल गाड़ियों का इंजन CNG की तुलना में ज्यादा स्थिर और लंबे समय तक चलता है। पेट्रोल इंजन को मेंटेनेंस भी सीएनजी इंजन की तुलना में सस्ता होता है और इसके मैकेनिक तकरीबन हर जगह पर मिल जाते हैं।
- CNG: इन गाड़ियों का इंजन पेट्रोल जितना बेहतर नहीं होता है। वहीं, इनका मेंटेनेंस भी थोड़ा महंगा हो सकता है। वहीं, इनके टंकी और पाइप लाइन का भी ध्यान रखना भी जरूरी होता है.
4. रनिंग कॉस्ट
- Petrol: इस इंजन पर चलने वाली गाड़ियों को करीब 4.50 रुपये/किमी की रनिंग कॉस्ट (CNG vs petrol running cost) लगती है। यह सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के तुलना में रनिंग कास्ट ज्यादा होता है।
- CNG: सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट करीब 2.50 रुपये/किमी तक होती है। इससे सीधा पता चलता है कि इसपर चने वाली गाड़ियां बचत के हिसाब से बेहतर होती है।
5. कीमत में कितना फर्क
- Petrol: इन गाड़ियों कीमत CNG गाड़ियों (Petrol vs CNG car price) से काफी कम होती है। हर कंपनी जो भी कार लॉन्च करती है उसका बेस वेरिएंट पेट्रोल का ही होता है, जो कार का शुरुआती वेरिएंट होता है और यहीं से कार की कीमत शुरुआती कीमत होती है।
- CNG: पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में सीएनजी कारें ज्यादा महंगी होती है। इनके बीच करीब 50 से 55 हजार रुपये तक का अंतर होता है। वहीं, अगर आपको अपनी कार में आफ्टर मार्केट से सीएनजी किट फिट करवाने में 20-30 हजार रुपये तक का खर्चा भी पड़ता है।
यह भी पढ़ें- CNG vs Hybrid vs Electric Car: किसे खरीदना होगा सबसे किफायती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।