Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपन या फुल फेस हेलमेट, कौन होता है सबसे सुरक्षित

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:30 PM (IST)

    Open Face vs Full Face Helmet हेलमेच पहनना न केवल कानूनी तौर पर अनिवार्य है बल्कि यह लोगों की जान बचाने के लिए अहम भूमिका निभाता है। मार्केट में दो तरह के हेलमेट मिलते हैं- ओपन फेस और फुल फेस हेलमेट। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो कौन-सा हेलमेट पहने रहने पर आप पूरी तरह से सेफ रहेंगे।

    Hero Image
    ओपन और फुल फेस हेलमेट में से कौन बेहतर है?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कानूनन जरूरी है। अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका सीधे चालान काटेगी। वहीं, हेलमेट न केवल जुर्माने से बचाता है, बल्कि आपको सुरक्षित भी रखता है। हेलमेट पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे पहनने से रोड पर आपकी सुरक्षा बनी रहती है। हम यहां पर आपको ओपन फेस हेलमेट और फुल फेस हेलमेट में से आपको सेफ कौन रखेगा, इसके बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपन फेस हेलमेट

    1. ओपन फेस हेलमेट का डिजाइन इस तरह से होता है कि आपका चेहरा खुला रहता है,
    2. हेलमेट पहने इंसान को सांस लेने और बातचीत करने में आसानी होती है।
    3. आपके सिर के ऊपरी हिस्से को सेफ रखता है, लेकिन चेहरे और जबड़े को पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दे पाता है।
    4. अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो चोट लगने पर आपके दांत टूटने या जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा बना रहता है।
    5. यह फुल फेस हेलमेट में हल्का होने के साथ ही पहनने में आरामदायक होता है।

    यह भी पढ़ें- बाइक राइडिंग में 5 आदतों को करें शुमार, हमेशा रहेंगे सुरक्षित

    फुल फेस हेलमेट

    1. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे आपका पूरा चेहरा ढक जाता है।
    2. इससे आपके सिर और चेहरे को ज्यादा सेफ्टी मिलती है।
    3. सिर के ऊपरी हिस्से के साथ-साथ चेहरे और जबड़े को भी सेफ रखता है।
    4. अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो चेहरे पर चोट लगने, दांत टूटने या फिर जबड़े की हड्डी टूटने का खतरा कम होता है।
    5. यह ओपन हेलमेट की तुलना में थोड़ा भारी होता है और कुछ लोगों को इसे पहनने में असहज लग सकता है।

    यह भी पढ़ें- ढलान पर इंजन बंद कर चलाते हैं कार तो हो जाएं सावधान, इंजन फेल का बढ़ जाता है खतरा

    (डिसक्लेमर- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, हेलमेट का चुनाव करते समय किसी ऑटो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

    comedy show banner
    comedy show banner