Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुटकियों में डाउनलोड होगा ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, बस फॉलों करें ये आसान प्रोसेस

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    Driving License Download Online हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहां पर आपको तीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिसमें DigiLocker परिवहन पोर्टल और mParivahan ऐप शामिल है। इन तीनों के जरिए आप ई-ड्राइविंग लाइसेंस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    Driving license को ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड करने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मोटर व्हीकल को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को होना जरूरी है। अगर आप इसके बिना गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपका ट्रैफिक चालान कट सकता है। वहीं, कई बार ऐसा देखने के लिए मिलता है, कि लोगों को यह अप्लाई करने के कई दिनों बाद डिलीवरी होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Driving license को ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं। वहीं, इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है? हम यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए 3 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इनमें DigiLocker, परिवहन पोर्टल और mParivahan ऐप शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. परिवहन सेवा पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का तरीका

    1. आपको सबसे पहले परिवहन सेवा पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
    2. यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं का चयन करना होगा।
    3. फिर आपको "Online Services" या "Driving Licence Related Services" ऑप्शन पर क्लिक करें।
    4. फिर आप उस राज्य का चुनाव करें, जहां से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है।
    5. इसके बाद दिखाई दे रहे "Print Driving Licence" पर क्लिक करें।
    6. फिर आपको अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि को सबमिट करना होगा।
    7. फिर "Submit" बटन पर क्लिक करें और फिर अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।

    2. DigiLocker से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको DigiLocker की वेबसाइट digilocker.gov.in या ऐप पर जाना होगा।
    2. इसका ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
    3. अगर आपको पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।
    4. यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस को खोजें और उसे अपने DigiLocker अकाउंट में डाउनलोड करें।

    3. mParivahan ऐप से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें

    1. mParivahan ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
    2. यह सरकार की तरफ से अधिकृत मोबाइल ऐप है।
    3. इसे डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और रजिस्टर या लॉग इन करें।
    4. इसपर पर आप मोबाइल नंबर या अन्य विवरणों के साथ ऐप पर रजिस्टर या लॉग इन कर सकते हैं।
    5. इस ऐप के जरिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी को हासिल करें और डाउनलोड करें। 

    यह भी पढ़ें- गलती से कट गया Traffic E-Challan, कैंसिल करवाने के लिए करें बस ये काम