Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    normal vs premium fuel : दोनों में कितना अंतर कौन अधिक दमदार, यहां पढ़ें तुलना

    आपको बता दें सामान्य पेट्रोल के मुकाबले प्रीमियम पैट्रोल की की कीमत में काफी अंतर होता है। पावर स्पीड स्पीड 97 और एक्सट्राप्रीमियम पेट्रोल करीब एक ही दाम के आसपास मिलते हैं। सामान्य पेट्रोल के मुकाबले प्रीमियम पैट्रोल का इंजन और परफॉर्मेंस दोनों दमदार होता है। ऐसा माना जाता है की प्रीमियम श्रेणी के पेट्रोल वाहन में डलवाने से वाहन का माइलेज भी बेहतर होता है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 02 Aug 2023 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    normal vs premium fuel see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपने से हर कोई पेट्रोल पंप पर तो जरूर ही गया होगा अक्सर आपने पेट्रोल पंप नॉर्मल पेट्रोल के साथ प्रीमियम पेट्रोल का चेंबर भी देखा होगा। अधिकतर वाहन चालक इसी कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वाहन में नॉर्मल पेट्रोल डलवाए या प्रीमियम। कई बार पेट्रोल पंप पर खड़ा एजेंट हमें प्रिमियम पेट्रोल लेने के फायदे बताकर हमे पेट्रोल दे देता है । लेकिन क्या आप जानते हैं इसके क्या फायदे और नुकसान है चलिए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    normal vs premium fuel : कीमत

    आपको बता दें सामान्य पेट्रोल के मुकाबले प्रीमियम पैट्रोल की की कीमत में काफी अंतर होता है। पावर, स्पीड, स्पीड 97 और एक्सट्राप्रीमियम पेट्रोल करीब एक ही दाम के आसपास मिलते हैं। जबकि पेट्रोल इनकी कीमत के मुकाबले सस्ता होता है। आपको बता दें, कम्यूटर बाइक जिनमे कम पॉवर वाले इंजन का इस्तेमाल होता है, उनके लिए यह फ्यूल ज्यादा काम की नहीं होती।

    normal vs premium fuel : इंजन और परफॉर्मेस

    आपको बता दे समाने पेट्रोल के मुकाबले प्रीमियम पैट्रोल का इंजन और परफॉर्मेंस दोनों दमदार होता है। ऐसा माना जाता है की प्रीमियम श्रेणी के पेट्रोल, वाहन में डलवाने से वाहन का माइलेज भी बेहतर होता है।

    normal vs premium fuel :दोनों में फर्क

    प्रीमियम और सामान्य पेट्रोल में दोनों में एक जो सबसे बड़ा फर्क होता है वह ऑक्टेन नंबर्स का होता है. सामान्य फ्यूल में ऑक्टेन नंबर 87होता है और प्रीमियम फ्यूल की ऑक्टेन नंबर 91 होता है। या फिर इससे भी अधिक होता है ।

    सामान्य फ्यूल में 87 ऑक्टेन, HP Power में 87 ऑक्टेन

    आपको बता दें सामान्य फ्यूल में 87 ऑक्टेन, HP Power में 87 ऑक्टेन और कुछ एक्ट्रा कैमिकल, BPCL Speed में 91 ऑक्टेन, BPCL Speed 97 में 97 ऑक्टेन और IOC XtraPremium में 91 ऑक्टेन होते हैं।