Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Car Buying Tips: नई कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन टिप्स को बिलकुल न करें नजरअंदाज

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:36 PM (IST)

    सबसे पहले अपनी कार का बजट तय करें कि आपको कितने बजट तक की कार लेनी है आपका बजट है।आज के समय में लोग कार लेने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना अधिक जरूरी समझते हैं कभी भी आप कार लेने जाए तो एक बार सेफ्टी रेटिंग के बारे में जरूर जांच ले क्योंकि परिवार की सुरक्षा से बड़ा और कुछ नहीं होता।

    Hero Image
    नई कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन टिप्स को बिलकुल न करें नजरअंदाज

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। क्या आप अपने लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए ।कभी भी हम एक कार में पैसा खर्च करते हैं तो सोच समझ कर ही करना चाहिए। क्योंकि यह कोई छोटे-मोटे अमाउंट नहीं होता। यह एक  बड़ा अमाउंट होता है। कार खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना बाद में आपको परेशानी भी हो सकती हैं और यह आपके पछतावे का कारण भी बन सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका आपको ध्यान रखना है कार खरीदते समय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट

    सबसे पहले अपनी कार का बजट तय करें कि आपको कितने बजट तक की कार लेनी है आपका बजट है। कितना ताकि आप जब भी कार खरीदने शोरूम जाएं तो वहां पहुंचकर आपको ज्यादा परेशानी ना हो और बजट के अंदर आने वाली कार को ही आप अपनी लिस्ट में शामिल करें।

    फैमिली

    आप कार खरीदने जाएं तो उससे पहले अपनी फैमिली के मेंबर्स को देखें अपने परिवार के संख्या अनुसार ही कार को सेलेक्ट करें, उदाहरण के तौर पर आपको समझाएं तो अगर आपके परिवार में मात्र तीन और चार लोग हैं तो  सेडान या हैचबैक कार आपके लिए बेस्ट होगी और अगर आपके परिवार में 5 से अधिक लोग हैं तो आपके लिए एसयूवी बेस्ट होगी।

    सेफ्टी रेटिंग

    आज के समय में लोग कार लेने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना अधिक जरूरी समझते हैं, कभी भी आप कार लेने जाए तो एक बार सेफ्टी रेटिंग के बारे में जरूर जांच ले क्योंकि परिवार की सुरक्षा से बड़ा और कुछ नहीं होता और जब परिवार के लिए कार  खरीद रहे हैं तो सेफ्टी सब कुछ ही होती है।

     

    डॉक्यूमेंट्स

    आप अपने लिए शोरूम पर नई कार खरीदने जाएं तो वहां पूरी तैयारी के साथ ही जाए इन तैयारी में से एक सबसे जरूरी है डॉक्यूमेंट जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो आदि कई सारी चीज़ें  शामिल है।

    यह भी पढ़ें-

    Bajaj Pulsar N150: माइलेज के शौकीन लोगों के लिए शानदार बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते हैं टॉप क्लास फीचर्स

    World Tourism Day: सिटी राइड के लिए बेस्ट हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, हर बजट में बैठती हैं फिट