बढ़ती जा रही मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं, चोरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Motorcycle Security Tips हाल के समय में मोटरसाइकिल के चोरी होने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे जरूरी उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। इसके साथ ही अगर चोरी हो जाती है तो उसे आसानी से ढूंढ़ने में मदद भी मिलेगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में आपने दो वीडियो देखी होगी। जिसमें एक में चोर महज 7 सेकेंड में मोटरसाइकिल चोरी कर नौ दो ग्यारह हो जाता है। वहीं, दूसरी वीडियो में चोर बाइक को चोरी करने वाला ही होता है कि उसकी वीडियो बना रहा वाहन मालिक अपनी मोटरसाइकिल को चोरी होने से रोक लेता है। दूसरी बाइक तो चोरी होने से बच गई। अगर आप भी अपनी मोटरसाइकिल को चोरी होने से बचाना चाहता हैं, तो हम यहां पर आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
- डबल लॉकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें: अपनी मोटरसाइकिल को चोरी होने से बचाने के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय ताला खरीदें। इसके लिए आप डिस्क ब्रेक लॉक, चेन लॉक या ग्रिप लॉक को खरीद सकते हैं। यह काफी मजबूत होता है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है।
- GPS ट्रैकर लगवाएं: हाल के समय में भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्मार्ट GPS ट्रैकर मिलने लगे हैं। इन्हें आप अपनी बाइक के छिपाकर लगा सकते हैं। इससे आपकी बाइक की लोकेशन मोबाइल ऐप पर मिलती है। इससे बाइक चोरी होने पर पुलिस को लोकेशन देकर गाड़ी वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
- CCTV की निगरानी में पार्क करें: जहां तक हो सके, अपनी बाइक को हमेशा CCTV कैमरा कवरेज वाले एरिया में पार्क करें। इससे न केवल चोर डरते हैं और अगर मोटरसाइकिल चोरी भी हो जाती है, तो फुटेज से चोर के बारे में पता भी चल जाता है। मोटरसाइकिल को पार्क करने के लिए आप मॉल, ऑफिस या अपार्टमेंट एरिया का चुनाव करें।
- स्मार्ट अलार्म सिस्टम लगाएं: भारतीय बाजार में कई ऐसे कई मोशन सेंसर और वाइब्रेशन डिटेक्टर वाले अलार्म सिस्टम आने लगे हैं, जो जरा सी हरकत पर तेज आवाज में बजने लगते हैं। ये अलार्म चोरों को डराकर भागने पर मजबूर कर सकते हैं।
- किसी मजबूत चीज से बाइक को चेन से बांधे: आप अपनी बाइक को चोरों से बचाने के लिए उसे किसी दीवार या किसी मजबूत चीज से चेन के जरिए बांध सकते हैं। इससे चोर को बाइक चुराना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
हाल के समय में मोटरसाइकिल केवल एक वाहन नहीं रह गया है, यह हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है। थोड़ी सी सावधानी और सुरक्षा उपाय अपनाकर हम इसे चोरों से बचा सकते हैं। याद रखें – सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए समय रहते अपने दोपहिया वाहन को सुरक्षित बनाएं और मन की शांति पाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।