Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व में है Bike चलाने की आदत तो हो जाएं सावधान, कहीं भारी न पड़ जाए हर बार पैसे बचाना

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 03:24 PM (IST)

    बहुत-से लोग पैसे बचाने के लिए अपनी बाइक को इमरजेंसी के लिए दिए गए रिजर्व मोड में ही चलाते हैं। यह बेशक कम पैसे में लोगों को दूर तक पहुंचा सकता है। पर क्या इसी मोड में हमेशा बाइक चलाना सही है?

    Hero Image
    Habit Of Driving A Bike In Reserve, good or bad

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से बाइक की टंकी हमेशा फुल रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बस उतना ही फ्यूल अपनी बाइक में भरते है, जीतने में उनका काम चल जाए। पर बहुत-से लोग ऐसे भी हैं , जो सिर्फ बाइक को रिजर्व मोड में ही चलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी बाइक में रिजर्व मोड इसलिए दिया जाता है, ताकि ईंधन के खत्म होने पर भी बाइक को कुछ दूरी तक चलाया जा सके और बीच रास्ते में आपकी बाइक अचानक से पूरी तरह से बंद न हो जाए। पर कुछ लोग केवल रिजर्व में ही बाइक चलाते है और कभी टंकी को पूरा नहीं भरते। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केवल रिजर्व में बाइक चलाना सही है? इंजन पर इसका क्या असर होता है? तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

    क्या सही है रिजर्व में बाइक चलाना?

    रिजर्व मोड का इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त किया जाता है। इस तरह कभी-कभी बाइक को रिजर्व में चलाने पर इससे कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, अगर सिर्फ इसी मोड पर बाइक चलाई जाए तो निस्संदेह टैंक में ईंधन का स्तर की वजह से बाइक के इंजन पर दबाव पड़ता है। इससे इंजन में टूट-फूट होती है और इंजन समय से पहले खराब हो जाता है। साथ ही इसका प्रदर्शन भी कम हो जाता है।

    दूसरी तरफ, रिजर्व मोड में बाइक चलाने पर इमरजेंसी के लिए कोई भी ईंधन नहीं रहता। ऐसे में तेल के खत्म होने पर कोई चेतावनी नहीं आती है और इससे बीच रास्ते पर फंसने समस्या हो सकती है।

    थोड़े फायदे भी हैं इसके

    रिजर्व मोड में हमेशा बाइक चलाने के फायदें भी हैं। बाइक के लिए फ्यूल टैंक को सभी धूल और गंदगी से साफ करना जरूरी है, वरना इंजन जाम हो सकता है। जब हम रिजर्व टैंक का उपयोग करते हैं तो तो ईंधन के तल पर गंदगी जमा नहीं होती है टंकी हमेशा साफ रहती है। 

    इसलिए, बाइक का रखरखाव और कुशल संचालन के लिए कोशिश करनी चाहिए कि जितना हो सकते रिजर्व मोड का कम इस्तेमाल हो और इमरजेंसी के लिए ही इसका उपयोग हो।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: क्या आपकी कार के एग्जॉस्ट पाइप से निकलता है पानी? इंजन की सेहत के लिए अच्छा या बुरा

    Traffic Rules: चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस निकाल सकती है आपकी गाड़ी से चाबी? जानिए क्या कहते हैं नियम