Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में कर रहे हैं कार ड्राइव, जान लें ये काम के 10 आसान टिप्स

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    मानसून में कार चलाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। बारिश में सड़क पर पानी भरने फिसलन और कम दृश्यता जैसी समस्याएं आती हैं। ड्राइविंग करते समय हेजार्ड लाइट का इस्तेमाल न करें हेडलाइट्स का प्रयोग करें। जलभराव वाले रास्तों से बचें और टायर की स्थिति जांच लें। वाइपर और वॉशर फ्लूइड का स्तर सही रखें। शीशों पर फॉग जमने से रोकने के लिए डिफॉगर का इस्तेमाल करें।

    Hero Image
    बारिश में सुरक्षित कार चलाने के 10 आसान उपाय

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। मानसून का मौसम आते ही गर्मी से जहां ठंडक और राहत मिलती है, वहीं कार ड्राइवरों के लिए कई नौतियां भी सामने आ जाती हैं। इस दौरान सड़कों पर पानीभराव, ट्रैफिक जाम, फिसलन और विजिबिलिटी की समस्या का सामना कार चालकों को करना पड़ता है। अगर आप भी बारिश के दिनों में कार ड्राइव करते हैं, तो हम यहां पर आपको बारिश में कार ड्राइव के 10 आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बारिश में हेजार्ड लाइट का इस्तेमाल न करें

    हेजार्ड लाइट्स सिर्फ इमरजेंसी के लिए होती हैं, गाड़ी खराब हो या सड़क किनारे खड़ी हो तब ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राइविंग के दौरान हेडलाइट्स और फॉग लैंप का ही इस्तेमाल करें, इससे सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और पीछे के ड्राइवर कन्फ्यूज भी नहीं होंगे।

    2. पानी से भरी सड़कों से कार न ले जाएं

    अगर सड़क पर पानी जमा हुआ है, तो वह रास्ता आपको नहीं चुनना चाहिए। जहां पर जलभराव हुआ है वहां पर पानी का लेवल अंदाजे से ज्यादा हो सकता है, जिसकी वजह से पानी इंजन या एग्जॉस्ट तक पहुंच सकता है। इसकी वजह से आपकी कार बीच पानी में बंद हो सकती है।

    3. डूब चुकी गाड़ी को स्टार्ट न करें

    अगर आपकी कार पानी में फंस गई है, तो इसे आपको स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसकी वजह से इंजन हाइड्रोलॉक हो सकता है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। आपको कार स्टार्ट करने की जगह पर ट्रैक्टरिंग या टो सर्विस का इंतजार करना चाहिए।

    4. कार में ग्लास ब्रेकर हथौड़ा रखें

    बारिश का मौसम हो या फिर नहीं, आपको अपनी कार में एक ग्लास ब्रेकर हथौड़ा जरूर रखना चाहिए। इससे आप एमरजेंसी में शीशा तोड़कर बाहर आसानी से निकल सकते हैं। इसे आपको हमेशा ड्राइवर सीट के पास रखना चाहिए।

    5. टायर का ट्रैड चेक करें

    मानसून में टायर की कंडीशन सही होना काफी जरूरी होता है। मानसून आते ही आपको चेक करना चाहिए कि टायर की ट्रैड गहराई कम से कम 3mm हो। अगर इससे कम या फिर घिस चुके हैं, तो उसे आपको तुरंत बदलवा लेना चाहिए।

    6. वाइपर और वॉशर फ्लूइड चेक करें

    अक्सर देखने के लिए मिलता है कि पुराने वाइपर बारिश के दौरान सही से काम नहीं करते हैं। इसलिए आपको बारिश का मौसम आने पर नया वाइपर ब्लेड लगवाना चाहिए और वॉशर फ्लूइड फुल रखें ताकि विंडशील्ड साफ रहे।

    7. शीशों पर फॉग जमने से बचाएं

    बारिश के दौरान डिफॉगर या एसी का रीसर्कुलेशन मोड इस्तेमाल करें। इसकी वजह से शीशा जल्दी साफ होगा और बाहर देखने में परेशानी नहीं होगी।

    8. गाड़ी में पानी और खाना रखें

    बारिश में लंबे जाम का सामना करना पड़ सकता है। हमेशा पानी की बोतल और कुछ सूखे स्नैक्स रखें ताकि परेशानी में राहत मिले।

    9. पेड़ों के नीचे गाड़ी पार्क न करें

    बारिश में पेड़ गिरने या शाखाएं टूटने का खतरा रहता है। सनरूफ और उसकी ड्रेनेज पाइप्स की जांच करें, ताकि पानी अंदर न आए।

    10. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और पावर बैंक रखें

    इंश्योरेंस, RSA, टो सर्विस और सर्विस सेंटर के नंबर सेव रखें। लॉन्ग जर्नी पर रूट शेयर करें और पावर बैंक साथ रखें, ताकि जरूरत में संपर्क बना रहे।

    यह भी पढ़ें- मानसून में कार में AC चलाने का क्या है सही तरीका, जान लेंगे तो कभी नहीं होंगे परेशान