MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: रेंज, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर
इस फेस्टिव सीजन के दौरान एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में MG Windsor EV को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 400 जैसी गाड़ियों से मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है। हम यहां पर आपको MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि दोनों में से कौन बेहतर है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस साल मिड साइज इलेक्ट्रिक suv के बाजार में दो प्रमुख गाड़िया लांच हुई। जनवरी के महीने में भारतीय Mahindra XUV400 और सितम्बर के महीने में ब्रिटिश ब्रांड MG की Windsor ने बाजार में एक बार फिर EV की तरफ सोचने पर मजबूर किया है। जहां केवल नेक्सॉन कुछ अच्छे volume बना पाया है। हमे सबसे ज्यादा सवाल मिले Mahindra XUV400 और MG Windsor EV को लेकर तो हमने इन दोनों गाड़ियों को आमने-सामने रखा ये समझने के लिए की इन दोनों में कौन सी है बेहतर।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: कीमत
महिंद्रा XUV400 EV की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये के बीच है। इसे कुल 9 वैरिएंट में बेचा जाता है और इसका टॉप वेरिएंट EL Fast Charger DT सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। विंडसर ईवी की पूरी एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये तक है। एमजी विंडसर ईवी को बैटरी पैक रेंटल ऑप्शन के साथ ही पारंपरिक तरीके से बैटरी पैक के साथ पेश किया जा रहा है। विंडसर ईवी बैटरी रेंटल प्लान के साथ आती है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसके बैटरी रेंटल प्रोग्राम की वजह से काफी किफायती है।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: डाइमेंशन
XUV400 EV के मुकाबले एमजी विंडसर ईवी ज्यादा लंबी है। विंडसर, XUV400 की तुलना में 95 मिमी लंबी है। इसी तरह चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में विंडसर, XUV400 से क्रमश: 29 mm और 43 mm ज्यादा है। इतना ही नहीं, व्हीलबेस के मामले में भी विंडसर, XUV400 के मुकाबले 100 mm ज्यादा लंबी है। । यानि की तीनो ही पैमानों पर विंडसर XUV400 से बेहतर नज़र आ रही, यानि की फर्स्ट row ड्राइविंग ergonomics , सेकंड row स्पेस एंड कम्फर्ट और आखिर में बूट स्पेस जो की करीब 200 लीटर विंडसर में ज्यादा मिलता है।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: पावरट्रेन
एमजी विंडसर ईवी एक ही बैटरी पैक के साथ आती है, जबकि महिंद्रा XUV400 EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। यह दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है।
रेंज की बात करें तो विंडसर EV की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 331 किलोमीटर का रेंज देती है, जबकि XUV400 की छोटी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 375 किलोमीटर का रेंज और बड़ी बैटरी 456 किलोमीटर का रेंज देती है।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: एक्सटीरियर
एमजी विंडसर ईवी में 18-इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-टाइप डोर हैंडल दिया गया है।, जबकि XUV400 EV में 16-इंच के अलॉय व्हील और बॉडी-कलर डोर हैंडल दिए गए हैं।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: इंटीरियर
एमजी विंडसर ईवी और XUV400 EV दोनों में ही लेदरेट अपहोल्स्ट्री सीटें दी गई है। विंडसर EV में गोल्ड और ब्रॉन्ज हाइलाइट के साथ ब्लैक इंटीरियर और पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है, जबकि XUV400 में सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर मिलता है।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: इंफोटेनमेंट
विंडसर EV में XUV400 की तुलना में ड्राइवर टचस्क्रीन डिस्प्ले बड़ा है। विंडसर में 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि XUV400 में 6-स्पीकर ऑडियो सेटअप देखने के लिए मिलता है।
MG Windsor EV vs Mahindra XUV400 EV: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के मामले में दोनों लगभग बराबर ही है। दोनों इलेक्ट्रिक कारों में 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा के बाकि कामयाब SUV Thar, XUV700 और Scorpio जैसी सुर्खिया या प्यार Mahindra XUV400 EV को नहीं मिला है, लेकिन इसके ठीक विपरीत जो काम Windsor ने MG के लिए पिछले कुछ दिनों में किया है वो काम Comet, Hector या ZS नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG: बजट में सस्ती नेक्सन या माइलेज में अच्छी ब्रेजा, किसे खरीदेंगे आप