बोल्ड लुक, बजट में फिट कई दमदार फीचर्स से लैस मारुति की ये कार, मार्केट में कर रही है अधिक समय से राज
ये कम कीमत में कई दमदार फीचर्स से लैस है। स्विफ्ट वाहन निर्माता कंपनी का पहला ऐसा मॉडल था जिसने हैचबैक के आस-पास कई धारणाओं को चुनौती दी थी।कंपनी इस कार को समय -समय पर अपडेट करते रहती है। इस कार में कई दमदार फीचर्स - 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटो एसी और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप मिलता है।

ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। हर किसी का सपना होता है कि वो एक नई कार खरीदे लेकिन बजट के कारण वो कार खरीदने से पहले कई बार सोचता है समझता है तब जाकर वो एक नई कार खरीदता है। लेकिन भारतीय बाजार में मारुति अपने हर वर्ग के लिए गाड़ियों का निर्माण करती है। ऐसी ही कुछ सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति Swift है।
बोल्ड लुक और आक्रामक
इसके सबसे अधिक बिकने का यही कारण है कि ये कम कीमत में कई दमदार फीचर्स से लैस है। स्विफ्ट वाहन निर्माता कंपनी का पहला ऐसा मॉडल था जिसने हैचबैक के आस-पास कई धारणाओं को चुनौती दी थी। इसका बोल्ड लुक और आक्रामक है, जिसके कारण ये विश्वसनीय और किफायती भी बनी रही। सबसे खुशी की बात इस कार के लिए ये रही कि इस कार ने युवाओं के दिलों पर भी राज जमा लिया है।
कई लोगों की पहली कार Swift है
आज के समय में कई खरीदार ऐसे हैं जिनकी पहली कार Swift है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसे कौन से वो कारण है जिसके वजह से इस कार को अधिक पसंद किया जा रहा है। कंपनी भी इस कार को समय -समय पर नए अपडेट देती रहती है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
इंजन
इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये कार मार्केट में सीएनजी वर्जन में भी आती है।
फीचर्स
जैसा कि हमने आपको बताया है कंपनी इस कार को समय -समय पर अपडेट करते रहती है। इस कार में कई दमदार फीचर्स - 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप ,एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड कंट्रोल, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
कीमत
ये कार लुक और फीचर्स के साथ -साथ कीमत के कारण भी अधिक पसंद की जाती है। इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.85 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।