1 लाख 50 हजार रुपये में घर ले जाएं Maruti Suzuki Wagon R, चेक करें डील
Maruti Suzuki Wagon R अगर आप अपने लिए मारुति की सेकंड हैंड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम Wagon R सेकेंड हैंड कार की जानकारी लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं ये ऑफर कहां और कितने का है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। मारुति की कारें नई तो अधिक सेल होती है, लेकिन सेकेंड हैंड कार मार्केट में भी मारुति की कारों की डिमांड अधिक है।
अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड मारुति की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए नई दिल्ली में बिकने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनकी कीमत 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपये के बीच है।
Wagon R LXI
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई वैगन आर लाइनअप में बेस पेट्रोल वेरिएंट है। इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये है।यह LXI वेरिएंट अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये कार 9 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पूलसाइड ब्लू, प्राइम-गैलेंट-रेड, सिल्की सिल्वर, नटमेग ब्राउन, मैग्मा ग्रे, सॉलिड व्हाइट, प्राइम-गैलेंट रेड प्लस ब्लैक और मेट मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक कलर मिलता है।
Maruti Suzuki Wagon R VXI
मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई वैगन आर लाइनअप पेट्रोल वेरिएंट है और इसकी कीमत 5.99 लाख (एक्स-शोरूम, गुड़गांव) रुपये है। यह VXI वेरिएंट अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है। Maruti Suzuki Wagon R VXI ट्रांसमिशन में आता है और इसमें भी आपको 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पूलसाइड ब्लू, प्राइम-गैलेंट-रेड, सिल्की सिल्वर, नटमेग ब्राउन, मैग्मा ग्रे, सॉलिड व्हाइट, प्राइम-गैलेंट रेड प्लस ब्लैक और मेट मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक।
Wagon R LXI नई दिल्ली
ये कार ब्रिकी के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है। इस कार का मॉडल 2015 का है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक कुल 2 91 699 किलोमीटर तक चल चुकी है। आपको ये कार 1 लाख 50 हजार रुपये में मिल जाएगी।
Wagon R VXI नई दिल्ली
आपको ये कार भी नई दिल्ली में मिल जाएगी। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 58 588 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार का मॉडल 2011 का है। आपको ये कार 2 लाख रुपये में मिल जाएगी।
नोट: ऊपर बताई गई जानकारी True Value वेबसाइट के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेनदेन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।