Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza आपके लिए कौन सी SUV बेहतर?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Maruti Suzuki Victoris vs Maruti Suzuki Brezza मारुति सुजुकी ब्रेजा लंबे समय से पसंदीदा रही है। मारुति ने ब्रेजा से ऊपर विक्टोरिस को पेश किया है। विक्टोरिस ब्रेज़ा से बड़ी है और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस है। विक्टोरिस में पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स हैं। विक्टोरिस को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जबकि ब्रेज़ा में एक ही इंजन विकल्प है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza: आपके लिए कौन सी SUV बेहतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki Brezza लंबे समय से सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में सबसे पसंदीदा ऑप्शनों में से एक रही है। हाल ही में मारुति ने Brezza से एक सेगमेंट ऊपर Maruti Suzuki Victoris को पेश किया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि मारुति की इन दोनों गाड़ियों में से एक आपके लिए कौन-सी बेहतर रहने वाली है। आइए मारुति सुजुकी ब्रेजा और विक्टोरिस के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza: कीमत

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza

    Maruti Suzuki Victoris की कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, Maruti Suzuki Brezza को 8.69 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है।

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza: डायमेंशन

    पैरामीटर  Maruti Suzuki Victoris  Maruti Suzuki Brezza 
    लंबाई 4360 mm (+365 mm) 3995 mm
    चौड़ाई 1795 mm (+5 mm) 1790 mm
    ऊंचाई 1655 mm (-30 mm) 1685 mm
    व्हीलबेस 2600 mm (+100 mm) 2500 mm

    Victoris की ऊंचाई Brezza से कम है, लेकिन बाकी चीजों यह काफी बड़ी है। विक्टोरिस में लंबाई और व्हीलबेस के साथ केबिन स्पेस भी ज्यादा दिया गया है। वहीं, ब्रेजा उन लोगों के लिए बेहतर है जो एक कॉम्पैक्ट SUV चाहते हैं जिसे शहर की तंग जगहों पर चलाना आसान हो।

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza: फीचर्स

    फीचर्स Maruti Suzuki Victoris Maruti Suzuki Brezza
    लाइटिंग सेटअप LED DRLs और LED टेल लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs और LED टेल लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
    अलॉय व्हील्स 17-इंच अलॉय व्हील्स 16-इंच अलॉय व्हील्स
    इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Android Auto/ Apple CarPlay के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन Android Auto/ Apple CarPlay के साथ 9-इंच टचस्क्रीन
    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले हां, 10.25-इंच नहीं, MID के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    क्रूज कंट्रोल हां (एडाप्टिव) हां
    पावर्ड ड्राइवर सीट हां, 8-वे एडजस्टेबल नहीं
    सनरूफ हां, पैनोरमिक हां, सिंगल-पेन
    साउंड सिस्टम 8-स्पीकर इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम 6-स्पीकर आर्कामिस ऑडियो सिस्टम
    क्लाइमेट कंट्रोल हां, ऑटोमैटिक हां, ऑटोमैटिक
    वायरलेस फोन चार्जिंग हां हां
    एम्बिएंट लाइटिंग हां हां
    कनेक्टेड कार टेक हां हां
    एयरबैग्स 6 6
    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हां नहीं
    पार्किंग सेंसर्स हां, फ्रंट और रियर हां, रियर
    360-डिग्री कैमरा हां हां
    ADAS हां नहीं

    Brezza से काफी ज्यादा फीचर्स के साथ Victoris को लेकर आया गया है। विक्टोरिस में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी अधिक प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS भी दिया गया है। दूसरी ओर, ब्रेजा अभी भी बुनियादी जरूरतों को अच्छी तरह से पूरा करती है।

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza: इंजन

    पावरट्रेन Maruti Suzuki Victoris Maruti Suzuki Brezza
    इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल CNG के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल 1.5-लीटर पेट्रोल CNG के साथ
    ट्रांसमिशन  5-स्पीड MT, 6-स्पीड AT e-CVT 5-स्पीड MT 5-स्पीड MT, 6-स्पीड AT 5-स्पीड MT
    ड्राइवट्रेन फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) / ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD)
    पावर 103 PS 116 PS (संयुक्त) 88 PS 103 PS 88 PS
    टॉर्क 139 Nm 141 Nm (हाइब्रिड) 122 Nm 137 Nm 122 Nm

    Victoris को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसे 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और पेट्रोल-CNG इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। वहीं, Brezza को केवल एक ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें भी फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का ऑप्शन मिलता है, लेकिन विक्टोरिस की तरह अंडरफ्लोर ट्विन-सिलेंडर लेआउट नहीं मिलता है।

    Maruti Suzuki Victoris vs Brezza