Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 07:28 PM (IST)

    भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आप पहली बार अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 8 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    8 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं ये गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 8 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन सी कारें शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto K10

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.95 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है। यह 67 पीएस पावर बनाने वाले 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

    Maruti Suzuki S-Presso

    Maruti Suzuki Alto K10 में जैसे 1.0 लीटर इंजन मिलता है, इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक डिजिटल स्पीडोमीटर और बहुत कुछ के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

    Renault Kwid

    इसमें 1.0 लीटर तीन -सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 68 PS और 91 Nm बनाता है। एंट्री लेवल हैचबैक की कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Maruti Suzuki S-Presso

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये है। इसमें पेट्रोल या सीएनजी पावरट्रेन के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है।

    Tata Tiago

    Tata Tiago में ऑप्शनल सीएनजी किट मिलता है। जो 86 PS के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    Maruti Suzuki WagonR

    इस कार में आपको 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको सीएनजी ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Hyundai Grand i10 Nios

    भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 Nios की 4 कीमत कीमत 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन या सीएनजी ऑप्शन के साथ -साथ एएमटी के बीच ऑप्शन मिलता है।

    Maruti Suzuki Ignis

    अगर आपको इस कार को खरीदना चाहते हैं तो नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस कार की कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।