Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, ग्रैंड विटारा पर 50 हजार तो जिम्नी पर 1.95 लाख की छूट

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki Cars Discount Offers मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट लेकर आई है। इस ऑफर के तहत इनकी एंट्री लेवल कार से लेकर SUVs तक पर भारी छूट मिल रही है। सबसे ज्यादा छूट Maruti Suzuki Jimny पर मिल रहा है। वहीं मारुति की कई कार पर 30 से 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    नवंबर 2024 में Maruti Suzuki की कारों पर छूट डिटेल्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एरिना और नेक्सा की गाड़ियों के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। ये ऑफर कुछ चुनिंदा मॉडल वेरिएंट और खास शहरों में ही मिल रही है। यह डिस्काउंट और लाभ नवंबर 2024 तक के लिए है। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki की गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10, S-Presso और Celerio पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • मारुति की सबसे सस्ती कार Alto K10 है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर 30,000 रुपये और AMT मॉडल पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसपर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ग्राहकों को अतिरिक्त 2,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रहा है।
    • मारुति S-प्रेसो और सेलेरियो पर ऑल्टो K10 के समान ही नकद छूट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन इन दोनों पर केवल 2,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।

    Maruti WagonR, New Swift पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • WagonR के 1.0-लीटर इंजन पर 20 हजार रुपये और 1.2-लीटर इंजन पर 25 हजार रुपये छूट मिल रही है। इस पर 50 हजार रुपये के एक्सेसरीज किट पैकेज पर 30 हजार रुपये की छूट भी मिल रही है। इसके अलावा, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
    • New Swift पर L और V MT वेरिएंट पर 20 हजार रुपये, V AMT पर 25 हजार रुपये, Zxi, Zxi+ MT वेरिएंट पर 45 हजार रुपये और Zxi AMT, Zxi+ AMT वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    Maruti Dzire (Old) और Brezza पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • पुरानी मारुति डिजायर मैनुअल वेरिएंट पर 10 हजार रुपये और एएमटी वेरिएंट के लिए 15 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसपर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रही है।
    • Brezza के Zxi और Zxi+ वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट पर 10 हजार रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ब्रेज़ा अर्बानो एडिशन पर 17 हजार रुपये नकद (Lxi) / 8,500 रुपये नकद (Vxi) और अतिरिक्त 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    Maruti Ignis और Baleno पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • मारुति इग्निस के मैनुअल पर 40 हजार रुपये और एएमटी वेरिएंट के साथ 45 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। साथ ही 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • बलेनो सिग्मा वेरिएंट पर 45 हजार रुपये और डेल्टा, जेटा, अल्फा MT वेरिएंट पर 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है। बलेनो CNG पर 40 हजार रुपये की नकद छूट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    Maruti Frontx, Ciaz और Jimny पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • फ्रोंक्स टर्बो पर 35 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 43 हजार रुपये का वेलोसिटी एक्सेसरीज एडिशन भी मिल रहा है।
    • मारुति सियाज पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • मारुति की जिम्नी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जिम्नी जेटा पर 1.95 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और जिम्नी अल्फा पर 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Maruti XL6 और Grand Vitara पर छूट

    Maruti Suzuki discounts

    • मारुति XL6 पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये (XL6 पेट्रोल)/10 हजार एक्सचेंज (CNG) का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
    • मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड के सिग्मा वेरिएंट पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और बाकी वेरिएंट पर 20 हजार रुपये मिल रहा है। 30,000 रुपये का स्पेशल MSSF ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 50 हजार रुपये की नकद छूट, 5 साल की वारंटी और 30,000 रुपये के विशेष MSSF ऑफर भी दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Jeep की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 12 लाख रुपये तक मिल रही छूट

    comedy show banner
    comedy show banner