1 लाख की Down Payment में Maruti Fronx का CNG वेरिएंट लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI
Car Finance Plan भारतीय बाजार में Maruti Suzuki बजट कॉम्पैक्ट SUV के तौर पर Maruti Fronx को ऑफर करती है। अगर आप भी इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट Maruti Fronx Sigma CNG और Delta CNG को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए एक लाख रुपये की Down Payment देने के बाद कितने रुपये महीने की EMI देनी (Maruti Fronx Down Payment and EMI) होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई ऑटोमेकर कई मॉडल ऑफर करते हैं। इस सेगमेंट Maruti Suzuki भी अपनी कई कारों को ऑफर करती है। अगर आप भी Compact SUV Maruti Fronx के CNG वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको Maruti Fronx को Sigma CNG और Delta CNG को फाइनेंस या लोन पर लेने की पूरी जानकारी बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि इसे अगर आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और इसके लिए हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देना पड़ेगा।
Maruti Fronx Sigma CNG
Price
Maruti Fronx के सीएनजी के बेस वेरिएंट के रूप में Sigma CNG को ऑफर करती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8,46,500 रुपये है। वहीं, इसकी ऑन रोड कीमत 9,44,552 रुपये है।
एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप Maruti Fronx Sigma CNG को खरीदने जा रहे हैं, तो आपको इसके एक्स-शोरूम कीमत पर फाइनेंस करवाना पड़ेगा। इसे खरीदने के लिए अगर आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 8,46,500 रुपये का बैंक से फाइनेंस या लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन सात साल के लिए 9 फीसद ब्याज पर मिलता है, तो आपको हर महीने 13,619 रुपये किस्त यानी EMI के रुप में देना पड़ेगा।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात साल के लिए मिलता है तो आपको 2,97,530 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद Maruti Fronx Sigma CNG वेरिएंट कुल 11,44,030 रुपये में पड़ेगी।
Maruti Fronx Delta CNG
Price
Maruti Fronx के सीएनजी की टॉप मॉडल Delta CNG की एक्स-शोरूम कीमत 9,32,500 रुपये है। इसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 10,37,581 रुपये है।
एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप Maruti Fronx Delta CNG को खरीदने जा रहे हैं, आपको इसके एक्स-शोरूम कीमत पर लोन लेना पड़ेगा, जो 9,32,500 रुपये है। वहीं, इसे खरीदने के लिए अगर आप एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं। अगर आपको यह लोन आप सात साल के लिए 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर मिलता है तो आपको हर महीने किस्त के रूप में 15,003 रुपये देना पड़ेगा।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
इसे लेने के लिया गया लोन अगर आपको 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर सात साल के लिए मिलता है तो आपको इन वर्षों तक कुल 3,27,758 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। इस तरह से Maruti Fronx Delta CNG वेरिएंट कुल 12,60,258 रुपये में पड़ेगी।
Maruti Fronx Features
- कीमत: एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये तक है।
- वेरिएंट: सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, डेल्टा+ (ओ), जेटा और अल्फा।
- कलर ऑप्शन: नेक्सा ब्लू, अर्थेन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक, स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूइश-ब्लैक रूफ के साथ अर्थेन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ ऑपुलेंट रेड और ब्लूइश-ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर।
- इंजन: 1--लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100 PS की पावर और 148 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल वाला इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके CNG वेरिएंट में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 77.5 PS की पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- माइलेज: 1-लीटर MT 21.5 kmpl, 1-लीटर AT 20.1 kmpl, 1.2-लीटर MT 21.79 kmpl, 1.2-लीटर AMT 22.89 kmpl और 1.2-लीटर CNG 28.51 km/kg का माइलेज देती है।
- फीचर्स: वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 1 लाख की Down Payment में Maruti Wagon R का CNG वेरिएंट लाएं घर, हर महीने इतनी देनी होगी EMI
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।