Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Dzire को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, इन 3 Sedan Cars में भी मिलती है बेहतरीन सुरक्षा

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    5-Star Safety Rating Sedan Cars नई Maruti Suzuki Dzire भारत की सबसे सेफ कार में शामिल हो गई है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारतीय बाजार में आने वाली अकेली सेडान नहीं है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में Skoda Slavia Volkswagen Virtus और Hyundai Verna भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Sedan Cars की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई जनरेशन मारुति डिजायर को 11 नवंबर 2024 को लॉन्च हो गई है। यह मारुति की पहली कार बनी है, जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। भारतीय मार्केट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली एकलौती सेडान नहीं है। इसके अलावा कुछ और सेडान गाड़ियां है जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। आइए जानते हैं नई मारुति डिजायर और उन गाड़ियों के बारे में जो 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Dzire

    Maruti Suzuki Dzire

    • नई मारुति सुजुकी डिजायर को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसे ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी में 42 में से 39.20 पॉइंट मिले है, जिसकी वजह से इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह मारुति सुजुकी की पही कार है, जिसने सबसे ज्यादा सेफ्टी पॉइंट हासिल किए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये तक है।
    • मारुति डिजायर के बेस-स्पेक LXi वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं। इस वेरिएंट में रियर डिफॉगर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल है। उच्च वेरिएंट में TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स दिए गए हैं।

    Skoda Slavia

    Skoda Slavia

    • स्कोडा स्लाविया भारतीय बाजार में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियों में से एक है। इसे NCAP के क्रैश टेस्ट में चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 पॉइंट और एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.71 पॉइंट मिले हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये के बीच आती है।
    • इसमें 25 एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें छह एयरबैग, ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, मोटर स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, पैसेंजर एयरबैग डी-एक्टिवेशन, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, ISOFIX सीटें दी गई है।

    Volkswagen Virtus

    Volkswagen Virtus

    • फॉक्सवैगन वर्टस भारतीय मार्केट में मिलने वाली पहली कार बनी जिसे ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली। इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.71 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 पॉइंट मिले है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये तक है।
    • इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलीटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Hyundai Verna

    Hyundai Verna

    • यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान गाड़ियों में से एक है। इसे भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 28.18 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 पॉइंट मिले हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 17.48 लाख रुपये तक है।
    • पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- छह एयरबैग के साथ आती हैं ये पांच एसयूवी, कीमत 10 लाख रुपये से है कम