Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Brezza और Swift पर 75,000 रुपये तक की छूट

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:00 PM (IST)

    Maruti Discounts 2024 दिसंबर 2024 में मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर का खुलासा किया है। साल 2024 के अंत में मारुति अपनी गाड़ियों पर ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिसंबर 2024 में मारुति सुजुकी कारों पर डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 खत्म होने वाला है। यह ऑटोमेकर के लिए अपने स्टॉक को खाली करने का सबसे सही समय माना जाता है। भारतीय बाजार के लिए तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने मौजूदा स्टॉक को खाली करने के लिए साल के अंत में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर देते हैं। मारुति भी अपनी गाड़ियों पर दिसंबर 2024 में बंपर ऑफर देती है। आइए जानते हैं कि Maruti की गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10

    • मारुति ऑल्टो K10 के सभी AMT वेरिएंट पर कुल 72,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके टॉप-स्पेक VXi+ ट्रिम पर 43,302 रुपये की नकद छूट मिल रही है, जिसमें कुल 70,402 रुपये तक की बचत होगी।
    • इसके मैनुअल और CNG वेरिएंट में 40,000 रुपये की रकम नकद छूट दी जा रही है।
    • Alto K10 भारत में 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच आती है।

    Maruti S-Presso

    • मारुति S-प्रेसो के के हाई-स्पेक VXi वेरिएंट पर कुल 76,953 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • इसके AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये नकद छूट और मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
    • मारुति S-प्रेसो के ऊपर स्क्रैपेज बोनस के बजाय 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।
    • S-Presso की भारत में 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम कीमत है।

    Maruti Wagon R

    • मारुति वैगन आर पर कुल 77,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके वाल्ट्ज एडिशन पर 35,000 रुपये की मुफ्त किट और मिड-स्पेक VXi और हायर-स्पेक ZXi पेट्रोल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर भी मिल रहा है।
    • इसके साथ ही AMT वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर दिया जा रहा है।
    • वैगन आर के रेगुलर AMT और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
    • इसके मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का नकद लाभ मिल रहा है।
    • भारत में Wagon R की एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये तक है।

    Maruti Celerio

    • मारुति सेलेरियो पर दिसंबर 2024 में कुल 83,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके सभी मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 11,000 रुपये की कीमत की मुफ्त किट मिल रही है।
    • साथ ही 40,000 रुपये के अतिरिक्त ऑफर भी मिल रहा है।
    • मारुति सेलेरियो के बेस-स्पेक LXi वेरिएंट पर 82,084 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 54,984 रुपये का नकद डिस्काउंट शामिल है।
    • इसके मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
    • इसके अलावा AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये का नकद डिस्काउंट कंपनी दे रही है।
    • Maruti Celerio भारत में 4.99 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

    Maruti Swift 2024

    • 2024 मारुति स्विफ्ट के बेस-स्पेक LXi मैनुअल और हाई-स्पेक ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट पर कुल 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके मिड-स्पेक VXi, VXi (O) AMT, ZXi और ZXi+ MT, और ZXi CNG वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है।
    • स्विफ्ट 2024 के मिड-स्पेक VXi, VXi (O) मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का नकद छूट मिल रहा है।
    • इसके VXi और VXi (O) वेरिएंट के मैनुअल, AMT और CNG वेरिएंट पर 39,809 रुपये की मुफ्त किट मिल रहा है।
    • VXi और VXi (O) AMT वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर दिया जा रहा है।  
    • Maruti Swift 2024 भारत में 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में मिलती है।

    Old Maruti Dzire

    • मारुति के पुरानी डिजायर के सभी AMT वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
    • Old Maruti Dzire की एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये तक है।

    Maruti Brezza

    • मारुति ब्रेज़ा के हाई-स्पेक ZXi और ZXi+ AT वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके ZXi और ZXi+ के मैनुअल वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • इसके मैनुअल और VXi AT वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं मिल रही है।
    • इसके CNG वेरिएंट पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
    • ब्रेजा के बेस-स्पेक LXi पेट्रोल-ओनली अर्बानो एडिशन पर 42,000 रुपये की किट 20,000 रुपये में मिल रही है।
    • ब्रेजा के मिड-स्पेक VXi MT और AT वेरिएंट 18,500 रुपये की किट को 7,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • Maruti Brezza भारत में 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत में मिलती है।

    यह भी पढ़ें- साल के आखिरी महीने में टाटा दे रही बेहतरीन ऑफर, December में गाड़ियों पर होगी लाखों की बचत