Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line: कीमत, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट?

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line महिंद्रा ने हाल ही में XUV 3XO के लिए नई RevX रेंज पेश की है जिसमें दो टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प हैं। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू N लाइन से है। XUV 3XO वेन्यू N लाइन से चौड़ाई ऊंचाई और व्हीलबेस में बड़ी है। XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो वेन्यू N लाइन से अधिक पावर और टॉर्क देता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra XUV 3XO RevX A AT vs Hyundai Venue N Line N6 DCT

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा ने हाल ही में Mahindra XUV 3XO के लिए नई RevX रेंज को पेश की है। इसे दो दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इस लाइनअप में सबसे ऊपर RevX A वेरिएंट है, जो सबसे ज्यादा फीचर्स से भरा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Venue N Line के N6 DCT वेरिएंट से देखने के लिए मिलेगा। हम यहां पर आपको इन दोनों (Mahindra XUV 3XO RevX A AT vs Hyundai Venue N Line N6 DCT) गाड़ियों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन-सी कार बेहतरीन है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line: कीमत

    1. Mahindra XUV 3XO RevX A AT: 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    2. Hyundai Venue N Line N6 DCT: 12.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line: डायमेंशन्स

    स्पेसिफिकेशन्स Mahindra XUV 3XO Hyundai Venue N Line अंतर 
    लंबाई 3990 mm 3995 mm -5 mm
    चौड़ाई 1821 mm 1770 mm +51 mm
    ऊंचाई 1647 mm 1617 mm +30 mm
    व्हीलबेस 2600 mm 2500 mm +100 mm

    महिंद्रा XUV 3XO करीब हर पैमाने पर आगे निकलती है, जबकि हुंडई वेन्यू N लाइन की लंबाई से थोड़ी छोटी है। ह चौड़ाई और ऊंचाई में काफी बड़ी है। इसके अलावा, इसका व्हीलबेस भी काफी लंबा है। यह सब मिलकर XUV 3XO को ज्यादा बड़ा केबिन दिया गया है।

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line: इंजन

    स्पेसिफिकेशन्स Mahindra XUV 3XO RevX A AT Hyundai Venue N Line N6 DCT
    इंजन 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
    पावर 131 PS 120 PS
    टॉर्क 230 Nm 172.7 Nm
    ट्रांसमिशन ऑप्शन  6-स्पीड AT 7-स्पीड DCT

    महिंद्रा XUV 3XO RevX A में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह हुंडई वेन्यू N लाइन के 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की तुलना में 11 PS ज्यादा पावर और 58 Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। XUV 3XO में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि  वेन्यू N लाइन में ज्यादा सोफिस्टिकेटेड 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

    Mahindra XUV 3XO RevX vs Hyundai Venue N Line: फीचर्स

    स्पेसिफिकेशन्स Mahindra XUV 3XO RevX A Hyundai Venue N Line N6
    एक्सटीरियर
    • डुअल-पॉड ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स
    • LED DRLs
    • कनेक्टेड LED टेल लाइट्स
    • 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स
    • रूफ रेल्स
    • रूफ माउंटेड स्पॉइलर
    • ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स
    • LED DRLs
    • कनेक्टेड LED टेल लाइट्स
    • 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
    • रूफ रेल्स
    • रूफ माउंटेड स्पॉइलर
    इंटीरियर
    • ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
    • लेदरेट से ढका स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर
    • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
    • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
    • ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
    • लेदरेट से ढका स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर
    • मेटल पैडल
    • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
    • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
    कंफर्ट और सुविधा
    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • पैनोरमिक सनरूफ
    • वायरलेस फोन चार्जर
    • रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटोमेटिक AC
    • क्रूज कंट्रोल
    • कीलेस एंट्री
    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • ड्राइवर के लिए 1-टच डाउन के साथ सभी 4 पावर विंडोज़
    • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • सिंगल पैन सनरूफ
    • वायरलेस फोन चार्जर
    • पैडल शिफ्टर्स
    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
    • रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC
    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
    • पडल लैंप्स
    • क्रूज कंट्रोल
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • ड्राइवर के लिए 1-टच डाउन के साथ सभी 4 पावर विंडोज़
    इंफोटेनमेंट 
    • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • 6 स्पीकर्स
    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • कनेक्टेड कार टेक
    • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • 6 स्पीकर्स
    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    सुरक्षा 
    • 6 एयरबैग्स
    • रियर पार्किंग कैमरा
    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
    • रियर वाइपर और वॉशर
    • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM)
    • रियर डिफॉगर
    • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
    • 6 एयरबैग्स
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
    • रियर पार्किंग सेंसर
    • हिल असिस्ट कंट्रोल
    • सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक
    • डे/नाइट मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल इनसाइड रियरव्यू मिरर
    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
    • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

    यह दोनों ही कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ आती है। इनमें एलईडी हैडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।