Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Car In India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान? आज ही घर लाएं ये माइलेज कारें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 06:57 AM (IST)

    ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली टॉप 4 कारों की सूची जो न केवल अच्छा माइलेज के लिए जानी जाती हैं बल्कि आपके बजट में भी फिट बैठ सकती हैं।

    Hero Image
    भारत में माइलेज देने वाली टॉप 4 माइलेज कारों की सूची

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Car In India: देश में पिछले कुछ दिनों से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। ऐसे में हर आदमी माइलेज को लेकर परेशान हैं। अगर आप भी नई भारत में बिकने वाली सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, जहां आपसे साझा करने जा रहे हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

    मारुति सुजुकी एक ऐसी कार निर्माता है, जो अपने ग्राहकों को माइलेज के मामले में कभी निराश नहीं करती है। इस कंपनी की खासियत यह है कि यह भारतीय बाजार में माइलेज के लिए जानी जाती है। मारुति सुजुकी सेलेरियो द्वारा पेश किए जाने वाले सभी ट्रिम्स में से सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो एएमटी में मिलता है, जो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

    हुंडई ग्रैंड i10 Nios

    दक्षिण कोरियाई कार निर्माता Hyundai Grand i10 NIOS को देश में इसके माइलेज के कारण काफी पसंद किया जाता है। माइलेज की बात करें तो Hyundai Grand i10 NIOS 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। यह कार भारतीय ईंधन की कीमतों के अनुसार जेब पर कम प्रभाव देती है।

    टाटा अल्ट्रोज़

    घरेलू वाहन निर्माण करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की गाड़ी टाटा अल्ट्रोज़ भी सबसे अधिक माइलेज देने वाले कारों की सूची में शामिल है। टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजर में सीएनजी ऑप्शन के साथ भी मौजूद है। टाटा अल्ट्रोज़ इलाके के आधार पर बेहतर माइलेज देने का दावा करती है। टाटा अल्ट्रोज़ को आप 1 लीटर में 26 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

    मारुति सुजुकी डिजायर

    एक और मारुति सुजुकी का प्रोडक्ट देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। मारुति सुजुकी डिजायर कई कारणों से निर्माता द्वारा सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मामूली कीमत पर सेडान का अनुभव देने के साथ-साथ यह कार देश में माइलेज के नाम से जानी जाती है। कंपनी के दावों के अनुसार, मारुति सुजुकी डिजायर विशेष रूप से एएमटी वेरिएंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।