Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारों पर काले रंग का जादू, धड़ाधड़ बिक रहीं Black Edition की गाड़ियां; लॉन्चिंग की कतार में कई वेरिएंट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 08:35 AM (IST)

    आए दिन कार कंपनियां अपने मॉडलों को विभिन्न एडिशन में पेश करती रहती हैं। इनमें Black Edition सबसे ज्यादा पॉपुलर है। हम आपको देश में बिकने वाले कार मॉडल के ब्लैक एडिशन के बारे में बताने जा रहे हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    list of all black edition cars in India Tata Safari to Maruti Suzuki Celerio

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में नई कार मॉडल के लॉन्च के साथ इन्हें अलग-अलग एडिशन में पेश करने का चलन तेज हो रहा है। आए दिन कार कंपनियां अपने मॉडलों को विभिन्न एडिशन में पेश करती रहती हैं, इनमें ब्लैक एडिशन ज्यादा पॉपुलर है। अपने इस लेख में आपको विभिन्न कार निर्माता कंपनियों द्वारा पेश किए जाने ब्लैक एडिशन के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी सूची में Tata Safari से लेकर Maruti Suzuki Celerio तक का ब्लैक एडिशन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Celerio

    मारुति सुजुकी सेलेरियो सबसे सस्ती कार है देश की सबसे सस्ती कार है, जो मिडनाइट ब्लैक कलर में आती है। कंपनी इसे 6.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचती है। यह काले रंग के अलॉय व्हील्स (टॉप-एंड वेरिएंट) से लैस है और इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर भी ऑफर किया गया है।

    Maruti Suzuki Wagon R

    मारुति की Wagon R सीमित अवधि के लिए ब्लैक एडिशन में उपलब्ध है। कंपनी 6.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर वैगन आर के टॉप-स्पेक ZXi+ वेरिएंट में ब्लैक-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड रूप से ऑफर करती है। आपको बता दें कि इसका इंटीरियर ब्लैक और बेज थीम पर आधारित है।

    Tata Altroz ​​

    हमारी सूची में एक और किफायती कार Tata Altroz ​​Dark Edition है। इसकी कीमत 8.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अल्ट्रोज डार्क एडिशन में कंपनी कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर और 16-इंच ब्लैक्ड-आउट एलॉय ब्लैक लेदरेट सीटें ऑफर करती है।

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    मारुति कीGrand Vitara भी नेक्सा ब्लैक एडिशन जीटा, जीटा+, अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट में उपलब्ध है। ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन की कीमत 13.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।

    Hyundai Creta

    वर्तमान में Hyundai Creta नाइट एडिशन में S+ और SX (O) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। ये कार 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में चमकदार ब्लैक एलीमेंट, रेड ब्रेक कैलीपर्स और ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।

    Tata Nexon EV Max

    Tata Nexon EV Max को हाल ही में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें XZ+ LUX शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19.04 लाख रुपये है। वहीं XZ+ LUX 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के साथ, जिसकी कीमत 19.54 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया हैं)।

    Tata Harrier

    Tata Harrier अपने XT वेरिएंट से डार्क एडिशन के साथ उपलब्ध है। यह कार 19.04 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बिकती है। टाटा हैरियर डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। इसके अलावा, ग्राहक टाटा हैरियर के रेड डार्क एडिशन को रेड एंबियंट लाइटिंग और रेड एक्सेंट्स के साथ भी चुन सकते हैं।

    Tata Safari

    टाटा सफारी डार्क एडिशन में मिड-स्पेक एक्सटी वेरिएंट से 19.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बाद उपलब्ध है। टाटा ने रेड एक्सेंट के साथ सफारी एसयूवी का रेड डार्क एडिशन भी पेश किया है, जिसकी कीमत 22.61 लाख रुपये से शुरू होकर 25.01 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।