भारी नुकसान से बचें! जानें किस समय बदलें अपने बाइक के टायर, पढ़ें डिटेल्स
अगर आपके बाइक के टायर में अधिक पंचर और कट है तो आपको समय के साथ ही उसे बदल लेना चाहिए ताकि आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कट या पंक्चर के साथ बाइक चलाना आपकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मोटरसाइकिल में टायर एक अहम भाग है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक के टायर की उम्र लंबी रहे तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसे जानकर आप अपने बाइक के टायर को बेहतर बना सकते हैं। क्या आपको पता है किस समय आपको अपनी बाइक के टायर को बदल लेना चाहिए, चलिए जानते हैं-
टायर की साइज पर ध्यान दें
कई बार टायर पूरी तरह से खराब नहीं हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। टायर का साइज ही अधिकतर समय ये बता देता है कि आपको किस समय अपनी टायर को बदल लेना चाहिए। घिसाव के कारण टायर का मध्यम भाग घिस जाता है। इस कारण आपको समय पर अपने टायर को बदल लेना चहिए।
फ्रंट टायर की क्यूपिंग या स्केलिंग पर ध्यान दें
टायर लंबे समय तक चलने के कारण लंबाई के साथ खराब हो जाती है। ये सबसे अधिक खतरनाक हो सकता है। क्योंकि इससे हैंडलिंग में परेशानी हो जाती है। आपको बता दें स्कैल्प को भी खराब सस्पेंशन सेटअप पर बहुत कुछ निर्भर करता है। इसलिए अगली बार जब आप अपने मोटरसाइकिल के टायर को किनारों से खिंचते हुए देखें, तो अपने सस्पेंशन की ठीक से जांच और सर्विसिंग समय पर करवा लें। इसके साथ ही हो सके तो नए टायर को लगवा लें।
अगर बहुत अधिक पंक्चर या कट हो तो बदलें
अगर आपके बाइक के टायर में अधिक पंचर और कट है तो आपको समय के साथ ही उसे बदला लेना चाहिए ताकि आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कट या पंक्चर के साथ बाइक चलाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
टायर की उम्र मायने रखती है
अगर आपका टायर खराब नहीं हुआ है तो आपने फिर भी समय के साथ उसे बदला लेना चाहिए, क्योंकि टायर निर्माता सलाह देते हैं कि 5 साल के बाद टायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपनी बाइक के टायर के निर्माण की तारीख जानने के लिए, उस पर चार अंकों के नंबर देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।