Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्ग ड्राइव कहीं बन जाए परेशानी का सबब, कार में साथ रखें ये जरूरी एक्सेसरीज

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:13 AM (IST)

    कई लोग अपनी कार से लंबे ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी अपनी कार से लंबी दूरी की यात्रा करने जा रहे हैं तो याद से अपनी कार में ये जरुरी चीजे जरुर रख लेवरना लंबी ट्रिप परेशानी से भरी हो सकती है।

    Hero Image
    लॉन्ग ड्राइव कहीं बन जाए परेशानी का सबब

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हम कार में हमेशा एक्सेसरीज लगाते रहते हैं, पर कभी जरुरी एक्सेसरीज के बारें में नहीं सोचते हैं, जो इमरजेंसी के दौरान हमारे काम आती है। अगर आप अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो आपके कार में ये एक्सेसरीज होना जरूरी है। ताकि आप अचानक किसी परेशानी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। इसके आलावा, आप इमरजेंसी के लिए सीट बेल्ट कटर और विंडो कटर भी साथ रख सकते हैं, क्योकि ये छोटे-मोटे परेशानी से आपको बचा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेपनी और जैक

    जब भी आप बाहर अपनी कार से ट्रैवल कर रहे हो तो इसके दौरान अपने पास स्टेपनी और जैक जरूर रखें। वैसे तो आजकल अधिकतर कारों में स्टेपनी( एक्स्ट्रा टायर) आते हैं। अगर गलती से आप कभी उसे निकाल दे तो याद से ट्रिप के दौरान कार में रख रखें। इसके अलावा आप टायर को बदलने वाले टूल जैसे जैक और दूसरी किट भी कार में रख ले ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे बदल सकें।

    पंक्चर किट

    कई कारों में आज के समय में ट्यूबलेस टायर होते है अगर पंचर हो भी जाये तो एक साथ हवा नहीं निकलती , फिर भी अगर आप लंबे ट्रिप पर जा रहे हैं तो सेफ्टी के लिए पंक्चर किट और एयर कंप्रेसर को लेकर जाए। ताकि पंक्चर  की हालत में आप उसे फिक्स कर सके। ये टूल एमरेजी के दौरान काफी काम आते हैं।

    जंपर केबल

    ये सबसे काम का टूल है कई बार ट्रैवलिंग में या पार्किंग में कार की बैटरी डाउन हो जाती है, या फिर बंद हो जाती है । उस समय आप जंपर केबल की मदद से किसी दूसरी कार की बैटरी में बंपर कंबल लगाकर बैटरी के चार्ज कर सकते हैं। 

    ये भी पढे़ं- 

    Hybrid पावरट्रेन में आ सकती है आपकी फेवरेट Swift और Dzire कार

    Mahindra cars: अक्टूबर में महिंद्रा की इन टॉप 3 गाड़ियों का रहा दबदबा, लोगों ने किया खूब पसंद