Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Z900 New vs Old: पुरानी के मुकाबले कितनी बदली नई कावासाकी Z900?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 12:44 PM (IST)

    Kawasaki Z900 New vs Old कावासाकी Z900 को नए रंग और Euro5+ उत्सर्जन मानदंडों के साथ अपडेट किया गया है। 2025 मॉडल में 124 hp की पावर और 97.4Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें राइड-बाय-वायर तकनीक क्रूज कंट्रोल और बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे नए फीचर्स हैं। बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ यह बाइक अब दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9.52 लाख रुपये है।

    Hero Image
    नई Kawasaki Z900 पहले से कितनी अलग?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मिडिलवेट नेकेड स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में Kawasaki Z900 काफी पॉपुलर है। इसे भारत में पहले केवल एक कलर ऑप्शन में पेश किया जाता था, लेकिन 2025 में इसे नया कलर देने के साथ ही कई बड़े बदलाव भी किए हैं। जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा दमदार और शानदार हो गई है। आइए जानते हैं कि कावासाकी Z900 पुरानी के मुकाबले नई कावासाकी कितनी बदल गई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Z900 New vs Old: क्या कुछ नया?

    Z900 में उसी स्मूथ 948cc का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इन लाइन फोर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसे Euro5+ उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है। जिसकी वजह से इसके आउटपुट में थोड़ी कमी आई है। जहां 2024 मॉडल 125 hp और 98.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता था, वहीं 2025 Z900 अब 124 hp और 97.4N m का टॉर्क जनरेट करता है। इसके लॉन्च होने के बाद इसे अब राइड-बाय-वायर तकनीक से लैस किया गया है। यह नई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को जोड़ने में मदद करती है, जिससे बाइक का कंट्रोल और भी बेहतर हो जाता है।

    Kawasaki Z900 New vs Old: डिजाइन और फीचर्स

    • 2025 Z900 में इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अब इसमें स्टैंडर्ड तौर पर क्रूज कंट्रोल और बिडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है, जो 2024 वर्जन में नहीं था। यह दोनों फीचर लंबी राइड्स को आरामदायक बनाते हैं और गियर बदलने को बेहद स्मूथ बनाते हैं।
    • इसमें पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS को पहले की तरह बरकरार रखा गया है, अब वे IMU-असिस्टेड है। इसकी वजह से जब बाइक टर्न पर ज्यादा झुकती है, तो यह लीन एंगल को ध्यान में रखते हैं, जिससे कोनों में भी बेहतर सुरक्षा और परफॉर्मेंस मिलती है। बाइक में नया 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले को शामिल किया गया है।

    Kawasaki Z900 New vs Old: सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    इसके साइकिल पार्ट्स को पहले से बेहतर किया गया है, जिसमें टायर्स और ब्रेक्स शामिल है। इसमें चार-पिस्टन, रेडियली-माउंटेड निसिन कैलिपर दिया गया है, जो ब्रेकिंग को पहले से बेहतर कर देते हैं। पिछले वर्जन में एक्सियली-माउंटेड यूनिट्स का इस्तेमाल होता था। 2025 मॉडल अब डनलप स्पोर्टमैक्स Q5A रबर टायरों को इस्तेमाल किया गया है, जबकि पिछले वर्जन में औसत डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायरों का इस्तेमाल किया गया था।

    Kawasaki Z900 New vs Old: कीमत और कलर ऑप्शन

    • 2025 Z900 को 9.52 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो 2024 मॉडल की तुलना में 14,000 रुपये ज्यादा है। कीमत यह बढ़ोतरी नए फीचर्स  और कॉम्पोनेंट्स के जुड़ने से हुई है।
    • यह अब दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो ब्लैक/रेड और ब्लैक/ग्रीन है। 2024 वर्जन की तुलना में यह बेहतर कलर ऑप्शन है, जे केवल  ब्लैक/ग्रीन के दो अलग-अलग शेड्स में उपलब्ध था।

    यह भी पढ़ें- 2025 Yezdi Adventure New vs Old: पुरानी की तुलना में कितनी बदली नई येजदी एडवेंचर?