Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTags KYC हो गई या फिर नहीं? चेक और अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:30 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को पहले से बेहतर और पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। गर आपने अभी तक अपने वाहन में लगे फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है या इसको लेकर किसी दुविधा में हैं तो हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। आइए इस प्रोसेस को स्टेप-बाय-स्टेप जान लेते हैं।

    Hero Image
    FASTags KYC चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करने हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को पहले से बेहतर और पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। ऐसा करने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली एजेंसी ने 29 फरवरी 2024 के बाद बगैर KYC वाले FASTags को बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि पहले ये अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTags KYC कैसे चेक करें?

    अगर आपने अभी तक अपने वाहन में लगे फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है या इसको लेकर किसी दुविधा में हैं, तो हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। आइए, इसे स्टेप-बाय-स्टेप जान लेते हैं-

    यह भी पढ़ें- Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की हुई कटौती, जानिए अपडेटेड प्राइस

    1. सबसे पहले डेडिकेटेड कस्टमर वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
    2. पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
    3. आप सत्यापन के लिए ओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं।
    4. लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड पर जाएं और 'माई प्रोफाइल' विकल्प चुनें।
    5. ये आपको पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत सभी विवरण दिखा देखा।

    KYC कैसे अपडेट करें?

    अगर नवीनतम फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट नहीं किया गया है, तो My Profile सेक्शन में जाकर KYC सब-सेक्शन खोलें।

    1. KYC पर आपको ग्राहक प्रकार का चयन करने के लिए कहा जाएगा।
    2. आवश्यक आईडी प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेज जमा करके अनिवार्य फील्ड भरें।
    3. इसके अतिरिक्त, प्रमाण के रूप में एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और पते का विवरण अपलोड करें।

    इन विवरणों को जमा करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने दस्तावेजों और सूचनाओं के प्रमाणीकरण की स्व-घोषणा के बॉक्स पर टिक कर दिया है। अब अपना केवाईसी विवरण जमा करें। इस तरह आप KYC कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- 2024 Bajaj Pulsar NS200 की संभावित डिजाइन और फीचर डिटेल आई सामने, पहले से इतनी बदल जाएगी