Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 4 पॉवरफुल बजट फ्रेंडली बाइक्स, 160 सीसी सेगमेंट में है इनका जलवा बरकरार

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 11:59 AM (IST)

    160 सीसी सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है जो कम्यूटर और पॉवरफुल बाइक के बीच का पार्ट है। इसके इंजन में इतनी ताकत होती है कि रोजना बाइक इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए माइलेज और मेंटनेंस मामलों में भी बेहतरीन साबित होता है।

    Hero Image
    160 सीसी सेगमेंट में राज करती हैं ये बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पास सस्ती और पॉवरफुल बाइक हो तो आप 160 सीसी वाली मोटरसाइकिल चुन सकते हैं। क्योंकि, यह एक ऐसा सेगमेंट है, जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार लुक वाली किफायती बाइक मिल जाएंगी। आपको आज ऐसे ही बजट फ्रेंडली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS160

    बजाज पल्सर पोर्टफोलियो में 160 सीसी वाली पल्सर की डिमांड काफी ज्यादा है। क्योंकि, यह ऐसा सेगमेंट में जो कीमत और दमदार इंजन दोनों एक में देता है। अगर आप नई बाइक लेना चाहते हैं तो पल्सर की इस बाइक को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। पल्सर एन160 में पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    TVS Apache RTR 160

    इस बाइक को अधिकतर युवा वर्ग खरीदते हैं, स्टाइलिश लुक में आने वाली TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.8hp की पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। स्पीड और परफार्मेंस के मामले में भी ये बेस्ट बाइक है।

    TVS Apache RTR 160 4V

    नई TVS Apache RTR 160 4V में 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.8hp की पॉवर और 14.8Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह बाइक इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। टीवीएस की इस बाइक की डिमांड भारतीय बाजार में काफी अच्छी है।

    CB Honda 160R

    बेहतरीन लुक के साथ आने वाली यह 160 सीसी बाइक में पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें

    ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत मात्र 6.5 लाख के अंदर

    Safe Driving Tips: चलती गाड़ी में भी अचानक फट सकते हैं टायर, दुर्घटना से बचना है तो जान लें ये बातें

    comedy show banner