Mileage Car In India: किफायती कीमत में आने वाली टॉप 3 पेट्रोल कारों की सूची
इस लेख में हमने उन कारों की एक सूची तैयार की है जो अधिकतम माइलेज देने वाली कारों की सूची में टॉप पर हैं। अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप पेट्रोल कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि कम बजट में आपको कोई अच्छी माइलेज देने वाली कार मिल जाए तो, ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। जहां आपको बताने जा रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में इस समय देश में सबसे अधिक माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं।
टाटा अल्ट्रोज़
मजबूती के मामले में टाटा की गाड़ियों को लोग काफी पसंद करते हैं, वहीं अगर टाटा की गाड़ी में अच्छा माइलेज मिले तो बात ही कुछ और है। कम कीमत में आने वाली टाटा मोटर्स की गाड़ी टाटा अल्ट्रोज़ देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाले कारों की सूची में शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 1 लीटर में 26 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में अच्छा माइलेज देती है। पेट्रोल की बात करें तो मारुति सेलेरियो को आप 1 लीटर में 26.68 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इस गाड़ी का एएमटी वेरिएंट सबसे अधिक माइलेज देने के लिए जानी जाती है।
हुंडई ग्रैंड i10 Nios
हुंडई ग्रैंड i10 Nios कार आपको डीजल-पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मिल जाएगा। हालांकि, इस खबर में केवल पेट्रोल इंजन में आने वाली आई10 की बात करेंगे। किफायती कीमत में आने वाली इस गाड़ी को देश में काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि ये देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियों की सूची में शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 1 लीटर में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।