Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं देश की टॉप 10 सस्ती बाइक्स, अच्छी माइलेज और कम मेंटनेंस से जीत रहीं करोड़ों भारतीयों का दिल

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 08:17 AM (IST)

    भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है और कम्यूटर बाइक द्वारा 80 फीसद से अधिक बिक्री योगदान प्रदान किया गया है क्योंकि ये माइलेज के मामले में बेस्ट हैं और दैनिक आवागमन के लिए सर्वोत्तम हैं।

    Hero Image
    ये हैं देश की टॉप 10 सस्ती बाइक, देगी अच्छी माइलेज और कम मेंटनेंस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में कई प्रकार की मोटरसाइकिलें उपलब्ध हैं, जिसको अलग-अलग तरह के लोगों की डिमांड और सुविधा के हिसाब से बनाया गया है। जब भी हम बाइक खरीदने जाते हैं तो, डीलर से एक सवाल जरूर पूछते हैं, कितनी माइलेज देगी ये मोटरसाइकिल, क्योंकि पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोग माइलेज को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि भारतीय बाजार में मौजूद बेस्ट माइलेज और सस्ती मोटरसाइकिल के बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है और कम्यूटर बाइक द्वारा 80 फीसद से अधिक बिक्री योगदान प्रदान किया गया है, क्योंकि ये माइलेज के मामले में बेस्ट हैं और दैनिक आवागमन के लिए सर्वोत्तम हैं। बाइक का यह सेगमेंट भारत में कई निर्माताओं के लिए ब्रेड और मक्खन है और यही कारण है कि कम्यूटर सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

    इन बाइक्स की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन्हें लंबी अवधि में न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है। यहां, हम आपके लिए उनके परीक्षण किए गए माइलेज के अनुसार भारत में टॉप 10 माइलेज बाइक का लिस्ट लाए हैं।

    1-बजाज सीटी 100

    कीमत- 58,925 हजार रुपये - माइलेज- 80 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    2-हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट

    कीमत- 69,650 हजार रुपये - माइलेज- 92 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    3-टीवीएस स्टार सीटी प्लस

    कीमत- 69,505हजार रुपये - माइलेज- 86 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    4- बजाज प्लेटीना 110

    कीमत- 62,598 हजार रुपये - माइलेज- 84 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    5- हीरो सुपर स्प्लेंडर

    कीमत- 73,900 हजार रुपये - माइलेज- 83 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    6- हीरो स्प्लेंडर प्लस

    कीमत- 64,850हजार रुपये - माइलेज- 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    7-होंडा सीडी 110 ड्रीम

    कीमत- 66,033 हजार रुपये - माइलेज- 80 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    8- हीरो पैसन प्रो 110

    कीमत 70,375 हजार रुपये - माइलेज- 70 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    9- टीवीएस रेडिऑन

    कीमत- 59,900 हजार रुपये - माइलेज- 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित

    10 होडा शाइन

    कीमत- 73,352 हजार रुपये - माइलेज- 70 किलोमीटर प्रति लीटर ARAI द्वारा प्रमाणित