Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tips: अचानक सड़क पर बंद हो गई कार, जम्प स्टार्ट करने के लिए अपनाएं 5 आसान तरीके

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 12:07 PM (IST)

    कई बार लोगों की कार ऐसी जगह पर बंद पड़ जाती है जहां पर दूर-दूर तक मैकेनिक तो छोड़िए कोई आदमी भी नहीं दिखाई देती है। इस दौरान आप अपनी कार को जम्प स्टार्ट करे ऑन कर सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं को किस तरह से कार को जम्प स्टार्ट कर सकते हैं।

    Hero Image
    कार को जम्प स्टार्ट करने का सही तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार से सफर करना बहुत से लोगों को पसंद होता है। बहुत से लोग तो कार से ही शिमला, मनाली और लद्दाख तक चले जाते हैं। कभी ऐसा हो कि आप अपनी कार को किसी दूर दराज इलाके में ले जाएं और बैटरी लो होने की वजह से कार स्टार्ट नहीं होती है और जहां पर आपकी कार बंद हो गई है वहां आस-पास मैकेनिक भी न मिले। इस दौरान आप अपनी गाड़ी को किस तरह से जम्प स्टार्ट कर सकते हैं, इसके बारे में हम यहां पर बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिग्गी में रखें जम्पर केबल

    आपको हमेशा अपनी गाड़ी की डिक्की में जम्पर केबल जरूर रखें। इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आपके वाहन को जम्पस्टार्टिंग की जरूरत होती है। हमेशा इसका एक केबल का सेट जरूर रखें।

    यह भी पढ़ें- Car Modification कराना पड़ सकता है भारी! गाड़ी में इस तरह का बदलाव है पूरी तरह से इलीगल

    2. दूसरी कार की पड़ेगी जरूरत

    जब आपकी कार अचानक बीच सड़क पर बंद हो जाए तो उसे जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको दूसरी गाड़ी की जरूरत पड़ेगी। आते जाते किसी गाड़ी को रुकवाएं और उनसे मदद मांगे। फिर दोनों कारों को न्यूट्रल में पार्क करें और दोनों कारों का इग्नीशन बंद कर दें। इसके बाद दोनों कारों में पार्किंग ब्रेक लगाएं। कार को जम्प स्टार्ट करने के लिए आपको जम्पर केबल्स को तरीके से कनेक्ट करें।

    3. बैटरी से ऐसे कनेक्ट करें जम्पर केबल

    जम्पर की लाल क्लिप को अपना कार की बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। यहां पर आपको POS या + साइन दिखाई देगा, जो निगेटिव टर्मिनल से बड़ा होगा। फिर दूसरा लाल क्लिप को दूसरी कार के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। काली क्लिप में से एक दो दूसरी कार की बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से और आखिरी ब्लैक क्लिप को अपना कार की बिना पेंट की हुई मेटल से जोड़ दें।

    4. पहले दूसरी कार स्टार्ट करें फिर अपनी

    जम्पर केबल को कनेक्ट करने के बाद दूसरी कार स्टार्ट करें और उसके इंजन को कुछ मिनट के लिए चलने दें। इसके बाद अपनी कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें। अगर आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है, तो चेक करें कि केबल सही तरीके से कनेक्ट हुए है या नहीं। जब दूसरी कार का इंजन कम से कम पांच मिनट तक चल जाए तब अपनी कार कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- ADAS के 10 फायदे जो बदल देंगे आपका ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस

    5. कार स्टार्ट होने के बाद इंजन न करें बंद

    अगर आपकी बंद हुई कार जम्प स्टार्ट से शुरू हो जाती है, तो अपनी कार का इंजन बंद न करें। उसे करीब 15 मिनट तक ड्राइव करें, जिससे आपकी कार की बैटरी चार्ज हो सकें।

    अगर आपकी कार इन सभी चीजों को फॉलो करने के बाद भी स्टार्ट नहीं होती है, तो फिर उसे आपको मैकेनिक को दिखाना पड़ेगा।