Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Hyundai Creta, इतनी देनी होगी हर महीने EMI

    भारतीय बाजार में Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर SUV Creta को पेश करती है। यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट काफी पॉपुलर है। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसे लेने के लिए दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने कितने रुपये किस्त यानी EMI (Hyundai Creta Down Payment and EMI) रूप में देनी पड़ेगी इसके बारे में बता रहे हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta को लोन पर खरीदने की पुरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट कई ऑटोमेकर अपने मॉडल को पेश करते हैं। इस सेगमेंट में Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर SUV Creta को ऑफर करती है। अगर आप Compact SUV Hyundai Creta को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको Hyundai Creta के बेस वेरिएंट को लोन या फाइनेंस पर खरीदने की पूरी जानकारी के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि अगर आप इसे दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको इसके लिए कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Price

    Hyundai Creta के बेस वेरिएंट को 11,10,900 रुपये (11.10 लाख रुपये) की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। इसकी ऑन रोड कीमत (1.18 लाख रुपये RTO और 48,401 रुपये इंश्योरेंस मिलाकर) 12,88,973 रुपये (12.88 लाख रुपये) है।

    दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

    अगर आप Hyundai Creta के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए दो लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 10,88,973 रुपये (10.88 लाख रुपये) का बैंक से लोन लेना पड़ेगा। अगर आप यह लोन 9 फीसद के लिए 7 साल के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 17,521 रुपये किस्त यानी EMI के रूप में देना पड़ेगा।

    कितनी महंगी पड़ेगी कार

    अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको 3,82,755 रुपये (3.82 लाख रुपये) ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। जिसके बाद आपको Hyundai Creta का बेस वेरिएंट कुल (3.82 लाख रुपये इंट्रेस्ट रेट और 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट मिलाकर) 16,71,728 रुपये (16.71 लाख रुपये) में पड़ेगी।

    Hyundai Creta के फीचर्स

    1. कीमत: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.50 लाख रुपये तक है।
    2. इंजन ऑप्शन: क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन 1.5L पेट्रोल इंजन, 1.5L डीजल इंजन और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है।
    3. माइलेज: यह एक लीटर पेट्रोल में 17.4 से 21.8 किमी तक का माइलेज और एक लीटर डीजल में 21.8 km तक का माइलेज देती है।
    4. फीचर्स: इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), अलॉय व्हील, पावर विंडो और व्हील कवर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    5. सेफ्टी फीचर्स: इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल, ABS के साथ EBD, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 1 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Maruti Aulto K10, इतनी देनी होगी हर महीने EMI