Hybrid Car खरीदने से पहले समझ लें इसके काम करने का पूरा गणित, जानें कैसे यह पेट्रोल गाड़ियों से किफायती
हम सभी ने हाइब्रिड कारों के बारे में सुना है लेकिन यह असल में होती क्या है और इसके क्या फायदें हैं इस बारे में हम बहुत कम जानते हैं। इसलिए आज हम आपको हाइब्रिड कारों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के आलवा एक और सेगमेंट है जो काफी तेजी से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और वह है हाइब्रिड कार (Hybrid Cars) सेगमेंट। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाइब्रिड कारें फ्यूल गाड़ी और इलेक्ट्रिक गाड़ी का मिश्रण होती हैं और कहा जाता है कि हाइब्रिड कारें किसी भी फ्यूल कार से ज्यादा माइलेज दे सकती है। ऑटो बाजार में पहले से होंडा सिटी हाइब्रिड 2022, MG एस्टर, महिंद्रा अल्टुरस G4 जैसे कई हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं। इसलिए अगर आप इनमें से किसी गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले ये जरूर जान लें कि आखिर हाइब्रिड गाड़ियां होती क्या है। इस लेख में आपको हाइब्रिड गाड़ियों के काम करने का तरीका, इसको लेने के फायदें और भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन मॉडलों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
हाइब्रिड कारों के काम करने का तरीका
हाइब्रिड कारें दो मोटरों पर काम करती है। पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी सामान्य फ्यूल इंजन वाले कार के समान ही होता है और दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर होता है, जो कि आपको ज्यादातर EVs में देखने को मिलती है। इन दोनों की पावर का इस्तेमाल गाड़ी को चलाने के लिए किया जाता है। इसमें फ्यूल इंजन के चलने पर कार के साथ ही बैटरी को भी पावर मिलती है, जिससे बैटरी पैक खुद ही चार्ज होता है और जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पावर के लिये किसी अतिरिक्त इंजन की तरह काम करता है।
दो तरह की होती हैं हाइब्रिड कारें
हाइब्रिड कारें मुख्य रूप से दो तरह की होती हैं-सीरीज हाइब्रिड कार और पैरेलल हाइब्रिड कारें। सीरीज कारों में फ्यूल मोटर से इंजन मोटर के साथ-साथ बैटरी को भी पावर मिलता है और फ्यूल इंजन के बंद होने पर बैटरी पैक गाड़ी को पावर देने का काम करता है। वहीं, पैरेलल हाइब्रिड कारों में फ्यूल मोटर और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों गाड़ी को पावर देती ही, जिससे यह अपने अधिकतम क्षमता के साथ काम करता है।
इन कारों के फायदें
हाइब्रिड कारों का सबसे पहला फायदा है कि यह आम कारों की तुलना में ज्यादा माइलेज देती है। इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर जो इंजन के साथ काम करती है कार के लोड को कम करती है जिसके परिणामस्वरूप, कार की माइलेज बढ़ जाता है। इसके अलावा, हाइब्रिड कारों का पिकअप भी शानदार होता है। क्योंकि आम कारों में सिर्फ इंजन पावर या फिर बैटरी पावर होता है, इसकी तुलना में हाइब्रिड कारों में दोनों मोटर का सपोर्ट होता है, जिससे कार की पिकअप बढ़ जाती है।
पेट्रोल कारों की तुलना में होती हैं किफायती
अगर सामान्य पेट्रोल कारों की बात करें तो इसकी तुलना में एक हाइब्रिड इंजन ज्यादा किफायती राइड मिलती है क्योंकि पेट्रोल कारों की तुलना में इसमें रनिंग कॉस्ट कम होता है। हालांकि, बाकी कारों से जटिल इंजन स्ट्रक्चर होने की वजह से इसके खराब होने पर रिपेयरिंग कॉस्ट में ज्यादा खर्च आता है।
भारत में मौजूद हैं ये विकल्प
अगर आप एक हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह MG हेक्टर, लेक्सस ES, वोल्वो XC90, BMW 7 सीरीज, Honda City हाइब्रिड, टोयोटा ग्लैंजा और पोर्शे जैसी कारों का विकल्प मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।