Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali कहीं पड़ न जाए आपकी जेब पर भारी, उस दिन गाड़ी को ऐसे रखें सेफ

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 07:00 PM (IST)

    Diwali Car Care Tips दिवाली के दिन अतिरिक्त सचेत रहने की जरूरत होती है क्योंकि इस दौरान गाड़ियों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं। अगर आप भारी नुकसान से बचना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।

    Hero Image
    दिवाली के दिन गाड़ी की ऐसे करें देखभाल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इन्हीं तैयारियों में कुछ ऐसी ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन्हें अक्सर हम नजर अंदाज कर देते हैं, जिसकी भरपाई भारी नुकसान हो जाने के बाद किया जाता है। हम बात कर रहे हैं दिवाली के दौरान गाड़ियों की सेफ्टी की, जहां बच्चे पटाखों और रॉकेटों से आतिशबाजी करते हैं और गाड़ी का नुकसान हो जाता है। आपके सामने भी ऐसी समस्या न आए, इसलिए आप इस खबर को पढ़कर पहले ही तैयार हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ पार्किंग

    दिवाली के दिन अपने गाड़ी को सुरक्षित जगह पार्क करें, जहां पटाखों की पहुंच न हो। अगर आपके पास सेफ पार्किंग नहीं है तो गाड़ी को ऐसी जगह पार्क करें, जहां ऊपर छत हो।

    गाड़ी को ढक कर न रखें

    दिवाली के मौके पर सबसे अधिक उन गाड़ियों में आग लगने की उम्मीद रहती है, जो पूरी तरह से ढका हुआ रहता है। दरअसल, जिस कपड़े से गाड़ी ढका हुआ रहता है उसमें चिंगारी पकड़ने से आग लग जाती है और गाड़ी में आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

    आराम से मिट जाते हैं बारूद के निशान

    अगर आपके गाड़ी पर कोई रॉकेट या पटाखा घर जाता है और उसके फटने से आपके गाड़ी में बारूद के निशान लग जाते हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों। इसको साफ करने के लिए आप साफ पानी का सहारा ले सकते हैं। बारूद के दाग आसानी से मिट जाएंगे।

    ड्राइविंग के दौरान सचेत रहें

    अगर आप दिवाली की रात किसी दोस्त, रिस्तेदार से मिलने जा रहे हैं तो रास्ते में ड्राइव करते समय सड़क पर सक्रिय निगाह रखें, क्योंकि रास्ते में कही भी पटाखा लगा हुआ हो सकता है।

    अनावश्यक बाहर न निकलें

    अगर जरूरी नहीं है तो दिवाली के दिन अपने घर में त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट करें और गाड़ी को किसी सेफ पार्किंग में पार्क कर दें।

    ये भी पढ़ें

    बाइक की बढ़ जाएगी माइलेज, इन टिप्स को फॉलो करने पर हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर

    Tata Motors India Diwali Offers: दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? टाटा अपनी इन गाड़ियों पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner