FASTag Blacklist हो गया है तो फॉलो करें ये स्टेप्स, इन तरीकों से फिर हो जाएगा चालू
How to Re-Activate Blacklisted FASTag कई बार कम बैलेंस या ट्रैफिक उल्लंघन के कारण आपके FASTag को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। ऐसे मामलों में आप टोल बूथों पर ऑटोमैटिक भुगतान नहीं कर पाएंगे। अपने इस लेख में हम आपके लिए FASTag को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने और उसे पुनः एक्टिव करने की प्रक्रिया पर एक नजर डाल लेते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोल प्लाजा पर ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को सुचारू बनाने और प्रतीक्षा अवधि को कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों में FASTag अनिवार्य कर दिया है। फरवरी 2021 में, सरकार ने कॉमर्शियल वाहनों सहित सभी चार पहिया वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया है। FASTag एक स्टिकर है जिसे कार की विंडशील्ड पर लगाया जा सकता है। यह ऑटोमैटिक टोल कटौती को सक्षम बनाता है।
कई बार कम बैलेंस या ट्रैफिक उल्लंघन के कारण आपके FASTag को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। ऐसे मामलों में, आप टोल बूथों पर ऑटोमैटिक भुगतान नहीं कर पाएंगे। अपने इस लेख में हम आपके लिए FASTag को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने और उसे पुनः एक्टिव करने की प्रक्रिया पर एक नजर डाल लेते हैं।
FASTag क्यों हो जाता है ब्लैकलिस्टेड?
FASTag को ब्लैकलिस्ट किए जाने का सबसे आम कारण अपर्याप्त बैलेंस है। हालांकि, इसके कुछ अन्य कारण भी हैं। इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन या वाहन के खिलाफ शिकायत जैसी चीजें भी शामिल हैं। आप अपने FASTag जारीकर्ता से संपर्क करके या आधिकारिक FASTag पोर्टल पर जाकर ब्लैकलिस्टिंग का कारण जांच सकते हैं।
FASTag को कैसे सही करें?
अगर आपका FASTag ब्लैकलिस्टेड हो जाता है, तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे फिर से एक्टिव कर सकते हैं। यदि FASTag के ब्लैकलिस्टिंग का कारण अपर्याप्त बैलेंस है, तो आपको FASTag वॉलेट को न्यूनतम सीमा से ऊपर की राशि से रिचार्ज करना होगा। एक बार जब आप FASTag वॉलेट को रिचार्ज कर लेते हैं, तो FASTag को दोबारा सक्रिय होने में कुछ समय लग सकता है। समय की सटीक मात्रा जारीकर्ता के आधार पर अलग-अलग होगी। हालांकि, FASTag को पुनः सक्रिय होने में आमतौर पर कुछ घंटे लगते हैं।
FASTag चेक कैसे करें?
एक बार जब आप कुछ समय तक प्रतीक्षा कर लेते हैं, तो आप यह देखने के लिए FASTag स्थिति की जांच कर सकते हैं कि यह पुनः सक्रिय हो गया है या नहीं। आप आधिकारिक FASTag पोर्टल पर जाकर या अपने FASTag जारीकर्ता से संपर्क करके FASTag स्थिति की जांच कर सकते हैं। एक बार जब आपका FASTag पुनः सक्रिय हो जाता है, तो आप इसका उपयोग भारत के किसी भी टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करने के लिए कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।