Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Filter जाम हुआ तो बंद पड़ जाएगी आपकी गाड़ी, घर बैठे कर सकते हैं सफाई; अपनाएं ये आसान तरीका

    गाड़ी चलाते समय कई बार इंजन से मिस फायरिंग की आवाज आती है ये भी एयर फिल्टर के खराब होने की निशानी है। इसके अलावा बाइक या कार स्टार्ट करने के बाद उसमें ईंधन की अधिक बदबू आना भी एयर फिल्टर के जाम होने के संकेत होते हैं।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    कितने किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए एयर फिल्टर?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार और बाइक मालिक को हमेशा वाहन में लगे एयर फिल्टर का ठीक वैसे ही ख्याल रखना जरूरी है जैसा कि फ्यूल और एयर प्रेशर का रखते हैं। हालांकि, कई बार व्यस्तता के कारण लोगों का ख्यान एयर फिल्टर पर नहीं जाता है। जिससे आगे चलकर भारी नुकसान हो जाता है। इसलिए, इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन संकेत के बारे में जिससे आप यह पता लगा पाएंगे कि आपके गाड़ी का एयर फिल्टर सही ढंग से काम नहीं कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको जानकारी के लिए बता दें, गंदे एयर फिल्टर की तुलना में साफ एयर फिल्टर अधिक माइलेज देता है। इसलिए वाहन मालिक को हमेशा सुनिश्चित तकना चाहिए कि कहीं उनकी गाड़ी का एयर फिल्टर ज्यादा गंदा तो नहीं है।

    एयर फिल्टर खराब होने के संकेत

    अपर आपको अपने बाइक या कार को एक्सलरेट करने के बाद गाड़ी की पीक-अप में समय लग रहा है तो यह एयर फिल्टर के गंदे होने के संकेत हैं। आप एयर फिल्टर को बाहर से भी देखकर पता कर सकते हैं। क्योंकि, जब एयर फिल्टर खराब होने लगता है तो उसके उपर लगी डस्ट को आप बाहर से भी देख सकते हैं।

    गाड़ी चलाते समय कई बार इंजन से मिस फायरिंग की आवाज आती है, ये भी एयर फिल्टर के खराब होने की निशानी है। इसके अलावा, बाइक या कार स्टार्ट करने के बाद उसमें ईंधन की अधिक बदबू आना भी एयर फिल्टर के जाम होने के संकेत होते हैं।

    कितने किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए एयर फिल्टर?

    सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।

    घर बैठे कैसे करें साफ?

    • एयर फिल्टर को गाड़ी से बाहर निकालें
    • जितना हो सके बाहर लगी चिपकी हुई गंदगी को झाड़ दें
    • सभी महीन गंदगी को वैक्यूम करें
    • एयर फिल्टर क्लीनर लगाएं
    • सैम्पू से या फिर किसी अन्य घोल से फिल्टर पर ब्रश से रगड़ें
    • अब इसके बाद इसे साफ पानी से पूरी तरह से धो लें
    • एयर फिल्टर से पानी पूरी तरह से निचोड़ लें
    • एयर फिल्टर को कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें
    • सूखने के बाद उस साफ एयर फिल्टर को फिर से उसी जगह पर फिट कर दें, जहां से उसे निकाला गया था।

    यह भी पढ़ें

    Safe Driving Tips: चलती गाड़ी में भी अचानक फट सकते हैं टायर, दुर्घटना से बचना है तो जान लें ये बातें

    ये हैं देश की सबसे सस्ती CNG कारें, कीमत मात्र 6.5 लाख के अंदर