इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने में ये तरीके करेंगे आपकी हेल्प, जानें ईवी रेंज बढ़ाने के 6 बेस्ट टिप्स
बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों की रेंज अभी काफी कम है। ऐसे में आज हम यहां ईवी रेंज को बढ़ाने के बारे में बात करने जा रहे हैं। कुछ ऐसे तरीकें हैं जिनसे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज को काफी बढ़ा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आए दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल कार खरीदने वाले ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, शायद यही वजह है कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, इन इलेक्ट्रिक कारों की रेंज बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए ग्राहक अभी ईवी खरीदने से थोड़ा कतरा रहे हैं। लेकिन सिर्फ ईवी रेंज के कारण अगर आप इस डील को कैंसल कर रहे हैं तो ये गलती आप बिल्कुल न करें, क्योंकि कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स हैं, जिससे आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं।
1- रास्ता तय कर सफर पर निकलें
सवाल सिर्फ यह नहीं है कि आप अपने ईवी में कितनी दूर जाते हैं, बल्कि यह भी है कि आप वहां कैसे पहुंचते हैं। आप हाई स्पीड रूट जैसे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जितना अधिक समय व्यतीत करेंगे, आपको उतनी ही अधिक मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होगी और आपकी रेंज उतनी ही तेजी से गिरेगी। इसलिए आपको हमेशा अपना रूट प्लान करके चलना चाहिए।
2- खरीदें बड़ी बैटरी वाली ईवी
बैटरी जितनी बड़ी होगी आपके कार की रेंज उतनी ही ज्यादा होगी। गाड़ी खरीदते समय आपको ये जरूर ध्यान देना चाहिए कि उस कार में कितनी किलोवाट की बैटरी दी जा रही है। बहुत जल्द लॉन्च होने वाली महिंद्रा eXUV300 के दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है, जो विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर खरीदारों के व्यापक समूह को पूरा करेगा।
3- इकोनॉमिक स्पीड में चलाएं ईवी
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की स्पीड जितनी भी ज्यादा रखी जाएगी, उसकी बैटरी उतनी ही जल्दी समाप्त होगी। यह ठीक उसी तरह है कि एक बैटरी से एक बल्ब को जलाने पर बैटरी देर तक चार्ज रहती है, जबकि उसी बैटरी से अगर 4 बल्ब जलाया जाए तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको स्पीड का खास ख्याल रखना चाहिए और वाहन को इकोनॉमिक स्पीड में चलाना चाहिए।
4- डीप डिस्चार्ज ना करें बैटरी
कभी भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को डीप डिस्चार्ज ना करें, इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है इसलिए हमेशा 20 फीसद बैटरी बचाने से पहले ही इसे चार्ज कर ले।
5- मेंटेनेंस पर रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक वाहनों का रख-रखाव (मेंटेनेंस) ज्यादा नहीं होता है। इसके बावजूद भी आपको हर दूसरे तीसरे हफ्ते इसे अच्छे से किसी एक्सपर्ट को दिखाना चाहिए, जिससे इसकी लाइफ बनी रहे।
6- ओवरलोडिंग से बचें
इलेक्ट्रिक वाहन में अगर आप ओवरलोडिंग करेंगे तो इससे मोटर पर दबाव पड़ता है। ऐसे में मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होगी जिससे बैटरी कंज्यूमिंग बढ़ जाएगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज कम होती है ऐसे में आपको वाहन में ओवरलोडिंग नहीं करनी है।
अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी इलेक्ट्रिक कार का माइलेज 10 से 30 फीसद तक बढ़ सकता है। हालांकि रेंज की समस्या इसके बाद भी ठीक ना हो तो आप प्रोफेशनल्स की मदद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।