Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने जितना बताया, उतनी रेंज नहीं दे पा रही Electric Car? इन तरीकों से तुरंत होगा फायदा

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:00 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक कार का टॉर्क काफी हाई होता है और ऐसे में अगर आप शुरुआत के समय हल्का थ्रोटल देते हैं तो बैटरी पर कम लोड पड़ेगे और पावर सेव करने में मद मिलेगी। अगर कोई कंपनी एक निश्चित रेंज के आंकड़े का दावा कर रही है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको रियल वर्ल्ड में बिल्कुल वही आंकड़ा मिलेगा।

    Hero Image
    आइए, इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने के कुछ तरीके जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपकी इलेक्ट्रिक कार क्लेम्ड रेंज नहीं दे रही है? जवाब 'हां' है, तो हमारा ये लेख आपकी मदद कर सकता है। जिस तरह इंजन किसी पारंपरिक कार के लिए सबसे जरूरी चीज है, ठीक वैसे ही बैटरी Electric Car की सर्वेसर्वा है। आइए कुछ सरल तरकीबों के बारे में जान लेते हैं, जिनसे आप EV की रेंज बेहतर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मूद ड्राइविंग करें

    इलेक्ट्रिक कार का टॉर्क काफी हाई होता है और ऐसे में अगर आप शुरुआत के समय हल्का थ्रोटल देते हैं, तो बैटरी पर कम लोड पड़ेगे और पावर सेव करने में मद मिलेगी। जिस तरह स्मूद ड्राइविंग करके पेट्रोल या डीजल कारों का माइलेज बढ़ाया जा सकता है, ठीक वहीं फॉर्मूला इधर भी लागू होता है।

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor को केवल इतने रुपये में करें बुक, मई 2024 से शुरू होगी डिलीवरी; जानिए Fronx से कितनी अलग

    रिजेनरेटिव ब्रेकिंग यूज करें

    इलेक्ट्रिक कार में रिजेनरेटिव ब्रेकिंग का उपयोग करके रेंज बढ़ाई जा सकती है। जब आप थ्रोटल से पैर हटा देते हैं, तो कार में लगा एक अल्टरनेटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल देता है। इसकी मदद से बैटरी को थोड़ा पावर मिल जाती है।

    क्रूज कंट्रोल से बचें

    एक ओर क्रूज कंट्रोल से पेट्रोल और डीजल की बचत होती है, वहीं इलेक्ट्रिक कार में इसका उलट सिस्टम है। कार से बेहतरीन रेंज पाने के लिए आपको नियंत्रित ड्राइविंग करनी होगी।

    क्यों नहीं मिलती क्लेम्ड रेंज? 

    अगर कोई कंपनी एक निश्चित रेंज के आंकड़े का दावा कर रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको रियल वर्ल्ड में बिल्कुल वही आंकड़ा मिलेगा। ईवी की रेंज एक पारंपरिक कार के माइलेज की तरह, परीक्षणों के दौरान नियंत्रित परिस्थितियों आंकी जाती है। इस वजह से ग्राहकों को वह रेंज नहीं मिल पाती, जो कंपनियां क्लेम करती हैं।  

    यह भी पढ़ें- Aprilia Tuareg 660 भारतीय बाजार में हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर किया लिस्ट