Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Loan चुकाने के बाद घर बैठे मिलेगी नई RC, बस करना होगा ये काम

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    हाल के समय में बहुत से लोग कार लोन लेकर खरीदते हैं। ऐसे में कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर हाइहाइपोथिकेशन हो जाता है। इसे RC से हटाना जरूरी होता है। अगर यह आरसी में दिखाई दे तो आपको वाहन बेचना असंभव होता है। इसे आप RTO में नई RC के लिए आवेदन करके हटवा सकते हैं। आप घर बैठे नई RC कैसे हासिल कर सकते हैं।

    Hero Image
    लोन चुकाने के बाद नई RC पाने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आजकल कार लोन लेना काफी आसान हो गया है, जिसकी मदद से लोग अपनी पसंदीदा कार को आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। जब कार लोन पूरी तरह से चुका दी जाती है, जो वाहन मालिक को एक जरूरी डॉक्यूमेंट मिलता है, जिसे "RC" (Registration Certificate) कहा जाता है। इससे यह प्रमाणित होता है कि कार को सड़क पर चलाने का अधिकार अब वाहन मालिक के पास है। पहले इसे पाने के लिए लोगों को बैंक से लेकर RTO तक के कई चक्कर लगाना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है, जिसकी वजह से आप घर पर ही नई RC को हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर कार लोन चुकाने के बाद घर पर ही नई RC को हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बैठे मिलेगी नई RC

    पहले जब काल लोन पूरी तरह से वाहन मालिक चुका देते थे, तब उनको बैंक या फाइनेंस कंपनी जाकर नई RC के लिए आवेदन करना पड़ता था। इतना ही नहीं नई RC के लिए उन्हें फिर RTO में लंबी लाइन में लगकर एक लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता था। जब अब डिजिटल इंडिया का दौर आ गया है, तो यह प्रक्रिया काफी सरल हो गई है और लोग घर बैठे ही नई RC हासिल कर ले रहे हैं। उनकी तरह आप भी घर बैठे ही अपनी कार की नई RC को हासिल कर सकते हैं।

    नई RC हासिल करने की प्रक्रिया

    जिस लोन को खरीदने के लिए अपनी कार खरीदने के लिए लोन लिया था और उसे आपने पूरा चुका दिया है। आप अपनी कार की नई RC को हासिल करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा और घर पर ही आपकी कार की नई RC आ जाएगी।

    1. लोन क्लोजिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करें: बैंक को कार लोन का पूरी रकम चुकाने के बाद उससे आपको लोन क्लोजिंग सर्टिफिकेट को हासिल करना होगा। यह कागजात बताता है कि आपने बैंक से लिए गए लोन को पूरा चुका दिया है।
    2. ऑनलाइन आवेदन करें: इसके बाद आपको RTO की वेबसाइट पर जाकर नई RC के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसमें आपको लोन क्लोजिंग सर्टिफिकेट, कार की डिटेल्स और दूसरे जरूरी कागजात को अपलोड करना होगा।
    3. RC की फीस का भुगतान करें: आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको एक छोटी सी फीस का भुगतान करना पड़ेगा। आपसे इस फीस को नई RC के लिए ली जाती है।
    4. नई RC हासिल करें: जब आप सभी कागजात और फीस की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे तो उसके बाद RTO आपकी नई RC को आपके पते पर भेज देगी।

    यह भी पढ़ें- Traffic e-Challan: कैमरे ने काट तो नहीं दिया आपकी गाड़ी का चालान, ऑनलाइन ऐसे करें पता