Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पर लगे हुए डेंट को घर पर कर सकते हैं ठीक, कर सकते हैं हजारों रुपये की बचत

    डेंट आपकी कार का लुक खराब करता है और आप अगर मैकेनिक के पास जाते हैं तो इसे ठीक करने के लिए आपसे हजारों रुपये वसूले जाते हैं। हालांकि आप चाहें तो बिना किसी दिक्कत के घर पर ही इस डेंट को ठीक किया जा सकता है

    By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 24 Feb 2021 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    ऐसे ठीक कर सकते हैं कार पर लगा हुआ डेंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कार खरीदते हैं तो इसपर डेंट लगना बेहद आम बात है। दरसल कार की बॉडी पर अगर दूसरी कार लड़ जाए या फिर कोई और वाहन इससे टकराए तो आसानी से डेंट पड़ जाता है। ये डेंट आपकी कार का लुक खराब करता है और आप अगर मैकेनिक के पास जाते हैं तो इसे ठीक करने के लिए आपसे हजारों रुपये वसूले जाते हैं। हालांकि आप चाहें तो बिना किसी दिक्कत के घर पर ही इस डेंट को ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको घर पर डेंट ठीक करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म पानी

    गर्म पानी किसी भी धातु को फैलाने का काम करता है। अगर गर्म पानी को सीधे किसी मेटल प्लेट पर डाला जाए तो उस प्लेट की लंबाई और चौड़ाई थोड़ी सी बढ़ जाती है। यही तरीका डेंट निकालने के काम आता है। अगर आपकी कार पर कोई बड़ा डेंट लग गया है तो आपको एक बड़े बर्तन में 1 से 2 लीटर पानी गर्म करके उसे डेंट पर डालना चाहिए, इसके बाद थोड़ा दबाव डालकर आप कार की बॉडी को दोबारा से पहले जैसा कर सकते हैं। गर्म पानी से कार की बॉडी फैलती है और डेंट ठीक हो जाता है, हालांकि पानी बहुत ज्यादा गर्म ना हो।

    ग्लू स्टिक

    ग्लू स्टिक को गर्म करके डेंट ठीक किया जा सकता है। हालांकि आपको इसके लिए कई सारी ग्लू स्टिक लेकर इसे गर्म करना होता है, इसके बाद आपको इसे डेंट एरिया में रखना होता है। एक बार जब ये स्टिक चिपक जाए तब आप पीछे की तरफ इसे खीचकर बाहर निकाल सकते हैं। इससे आपकी कार की बॉडी पर लगा हुआ डेंट पूरी तरह से ठीक हो जाता है।

    मास्किंग टेप

    मास्किंग टेप काफी मजबूत होता है और आप इसकी मदद से भी डेंट निकाल सकते हैं। बता दें कि डेंट निकालने का ये तरीका काफी कारगर है। आपको बस डेंट पर टेप की कई सारी स्ट्रिप लगाकर इसे खींचना होता है और डेंट ठीक हो जाता है।