Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कार का इंश्योरेंस कराते समय No Claim Bonus लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, कम प्रीमियम में हो जाएगा काम

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 07:00 PM (IST)

    नो-क्लेम बोनस प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको पिछली कार बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा। यदि नई कार पॉलिसी किसी अन्य बीमाकर्ता से ली जा रही है तो नो-क्लेम बोनस ट्रांसफर प्रमाणपत्र प्राप्त करना जरूरी है। पॉलिसीधारक को नए बीमा प्रदाता को एनसीबी के लिए अपनी पात्रता के बारे में सूचित करना चाहिए। पॉलिसी खरीदते समय और कोई भी भुगतान करने से पहले ऐसा करना जरूरी है।

    Hero Image
    नई कार पर No Claim Bonus लेने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई कार लेने के बाद उसके लिए एक बेहतर बीमा खरीदना बहुत आवश्यक है। अगर आपने हाल ही में एक नई कार खरीदी है और अपनी पिछली कार पॉलिसी पर नो-क्लेम बोनस (एनसीबी) अर्जित किया है, तो आप नई कार के बीमा प्रीमियम पर इसका दावा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस लेख में हम आपको इस प्रक्रिया के बारे में ही बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी जानेंगे कि No Claim Bonus प्राप्त करने के लिए हमें किन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है।

    नो-क्लेम बोनस सर्टिफिकेट प्राप्त करें

    नो-क्लेम बोनस प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको पिछली कार बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा। यदि नई कार पॉलिसी किसी अन्य बीमाकर्ता से ली जा रही है, तो नो-क्लेम बोनस ट्रांसफर प्रमाणपत्र प्राप्त करना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- कार में हो रहे लीकेज को न करें इग्नोर, इन तरीकों से कर सकते हैं घर बैठे ठीक

    आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें

    एनसीबी क्लेम करने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं। इसके लिए आपके पास अपनी पुराने कार के इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट, पुरानी कार के नो-क्लेम बोनस प्रमाणपत्र की प्रति और वाहन का विवरण होना चाहिए। आपके पास एक ऐसा दस्तावेज होना जरूरी है, जिसमें कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट और मॉडल शामिल हो।

    नए इंश्योरेंस प्रोवाइडर को सूचित करें 

    पॉलिसीधारक को नए बीमा प्रदाता को एनसीबी के लिए अपनी पात्रता के बारे में सूचित करना चाहिए। पॉलिसी खरीदते समय और कोई भी भुगतान करने से पहले ऐसा करना जरूरी है। बीमा कंपनी एनसीबी छूट की गणना के लिए एनसीबी प्रमाणपत्र और वाहन विवरण का उपयोग करेगी। ये छूट प्रीमियम राशि पर लागू होती है, जिससे बीमा पॉलिसी की कुल लागत कम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में कहीं खराब न हो जाए गाड़ी का विंडशिल्ड, जानें ब्लेड को चेंज करने का आसान तरीका

    प्रीमियम का भुगतान करें

    एक बार एनसीबी छूट लागू होने के बाद, पॉलिसीधारक शेष प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकता है। कवरेज में किसी भी तरह के व्यवधान से बचने के लिए समय-समय पर प्रीमियम का भुगतान करते रहें।