ऐसे चेक करें Online Traffic Challan, ये हैं दो सबसे आसान तरीके
Police Traffic Challan बाइक स्कूटर या कार कोई भी व्हीकल ड्राइव करने के दौरान कहीं कोई चालान तो नहीं कट गया? कई बार यह सवाल जेहन में रहता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन तरीके से चेक करने के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि आप ऑनलाइन ट्रैफिक चालान की पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मोटरसाइकिल या कार ड्राइविंग के दौरान बहुत से लोग गलती से या फिर अनजाने में Traffic Rules का उल्लंघन कर बैठते हैं। उनकी इस गलती की वजह से मोटा ट्रैफिक चालान कट जाता है। वहीं, कई बार ट्रैफिक पुलिस या CCTV कैमरे से गलती से भी चालान कट जाता है। ट्रैफिक चालान कटने का मैसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर जाता है। इस मैसेज को कई लोग देख नहीं पाते हैं या उनसे मिस हो जाता है। जिसकी वजह से बहुत से लोग अनजान रहते हैं कि उनका ट्रैफिक चालान कटा है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको घर पर ही ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को चेक करने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं।
1. ट्रैफिक चालान चेक करने का ऑनलाइन तरीका
- स्टेप 1 : सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना पड़ेगा।
- स्टेप 2 : यहां पर चेक चालान स्टेटस (Check Challan Status) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3 : अब आपको आपको चालान नंबर, व्हीकल नंबर और DL नंबर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- स्टेप 4 : ऊपर दिए ऑप्शन में से आपको व्हीकल नंबर ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5 : अब आपको व्हीकल नंबर की जगह आपको गाड़ी का नंबर भरना होगा।
- स्टेप 6 : गाड़ी का चैसिस नंबर या इंजन नंबर के साथ कैप्चा कोड को दर्ज करके Get Detail पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 7 : अब अगले पेज पर आपको गाड़ी पर कोई चालान है, तो उसके बारे में आपको पता चल जाएगा।
2. ऐप से ट्रैफिक चालान चेक करने का तरीका
- स्टेप 1 : आपको अपने मोबाइल फोन पर NextGen mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- स्टेप 2 : ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी शेयर करके रजिस्टर करना होगा।
- स्टेप 3 : इसके बाद आपको होम पेज पर ऊपर दिखाई दे रहे सर्च ऑप्शन पर अपनी गाड़ी नंबर डालना होगा।
- स्टेप 4 : गाड़ी नंबर डालने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके वाहन की डिटेल दिखाई देगी।
- स्टेप 5 : इसी पेज पर आपको नीचे की तरफ डिटेल के नीचे व्यू चालान के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- स्टेप 6 : अगर आपके गाड़ी पर चालान है तो उसकी जानकारी दिखेगी। अगर नहीं है तो “नो चालान फाउंड” लिखा दिखाई देगा।
3. वेबसाइट से ट्रैफिक चालान भुगतान का तरीका
- स्टेप 1 : आपको आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा।
- स्टेप 2 : यहां पर आपको चालान नंबर/डीएल नंबर/वाहन नंबर में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- स्टेप 3 : इसके बाद आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा दर्ज करना होगा।
- स्टेप 4 : यहां पर आपको गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 5 : फिर आपको दिखाई दे रहे Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 6 : अब आपको चालान भुगतान के लिए पेमेंट मोड का चुनाव करना होगा।
- स्टेप 7 : पेमेंट करने के बाद आपको ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगी, जिसे आप संभाल कर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ऐसे करें ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग, चंद दिनों में आ जाएगा घर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।