Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालान कटा या नहीं? इन आसान स्टेप को फॉलो करके पता लगाएं

    गौरतलब है कि देश के अलग-अलग राज्यों में रेड लाइट जंप करने को लेकर अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान है. अगर दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में रेड लाइट तोड़ने के लिए 1000 रुपये का चालान किया जाता है. पुलिस के पास चालान करने की शक्ति है.

    By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:44 AM (IST)
    Hero Image
    इन आसान स्टेप को फॉलो करके पता लगाएं ट्रैफिक चालान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल बहुत से लोगों के पास खुद की निजी वाहन होते हैं और वे सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहने के बजाय उन्हें चलाना पसंद करते हैं। हालांकि, कई बार जल्दीबाजी के चलते यातायात नियम टूट जाता है और चालान कट जाता है, वहीं कई बार ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुल्म में ऑनलाइन चालान कट जाता है और हमें पता भी ही चलता। देश में हर दिन बहुत सारे यातायात नियम तोड़े जाते हैं। अगर आप भी जाने अनजाने में ट्रैफिक नियम को तोड़ा है तो, अब आपको चालान भरने के लिए RTO आफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आप घर बैठे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार ऐसा भी होता है कि लोग अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं। ऐसे में मान लीजिए आप गलती से रेड लाइट पार कर गए हैं और अब आप कंफ्यूज हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं तो आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि आखिर आप कैसे यह चेक कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं।

    चेक करें चालान

    चालान करने के लिए आपको अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं इसको चेक करने के लिए आप घर बैठे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। अपना चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद चेक चालान स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर चालान नंबर, गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का विकल्प मिलेगा। वाहन नंबर के ऑप्शन को चुनें। उसके बाद ‘Get Detail’ पर क्लिक करें। अगर आपका चालान कटा होगा तो उसकी जानकारी सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।

    इन आसान टिप्स को फॉलो करके भरें अपना चालान

    आपके कटे हुए चालान की जानकारी जब स्क्रीन पर सामने आ जाएगी तब आपको नीचे एक पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करके पेंडिंग अमाउंट पे करना होगा। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें। उसके बाद भुगतान को कंफर्म करें। कंफर्म पर क्लिक करने के बाद बाद आपके स्क्रीन पर सक्सेज दिखाई देगा। अब आप अपने चालान की राशि भुगतान कर चुके हैं।