Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन पर गाड़ी लेने की है प्लानिंग? कम से कम कितनी सैलरी पर मिलेगा कार लोन

    Buying Car on Low Income जिन लोगों का वेतन कम है उन लोगों को कार खरीदना थोड़ा मुश्किल लगता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी सैलरी कम भी हैं तो आप किस तरह से कार खरीद सकते हैं। वहीं यह भी बता रहे हैं कि मारुति Alto K10 खरीदने जा रहे हैं और इसके लिए हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 21 Sep 2024 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    कम सैलेरी में कैसे ले सकते हैं कार लोन?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान के समय में कार लोगों के लिए विलासिता नहीं, बल्कि जरूरत की चीज बन गई है। इसके साथ ही यह लोगों के लिए एक स्टेटस सिंबल भी बनती जा रही है। वहीं, तकरीबन हर किसी का सपना होता है कि उनकी अपनी एक कार हो, वो चाहे ज्यादा सैलरी वाले हो या फिर कम वाले। जिनकी सैलरी ज्यादा होती है, वह तो आसानी से कार खरीद लेते हैं, लेकिन कम सैलरी वालों के लिए यह चिंता का विषय रहता है कि जितनी उनकी सैलरी है उनको बैंक कार के लिए लोन देगा या फिर नहीं। हम यहां पर आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार लोन के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी?

    कार लोन के लिए जरूरी नहीं कि आपकी सैलरी लाखों में हो। अगर आपकी सैलरी 18,000 रुपये है तो भी आप कार लोन ले सकते हैं। कार लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 9% होता है, इसमें बैंक के अनुसार अंतर देखने के लिए मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- आसानी से मिल जाएगा कार लोन, बस याद रखें 5 टिप्स

    क्या है कार लोन लेने की एलिजिबिलिटी?

    कार लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार लोन की राशि गाड़ी की कीमत और आपकी सैलरी के ऊपर डिपेंड करता है। लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए। इसके साथ ही आपके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस भी नहीं होना चाहिए।

    कम सैलरी में कितनी कीमत वाली कारें बेस्ट?

    अगर आपकी सैलरी काफी कम है, मान लेते हैं 30 हजार रुपये प्रति महीने है। इतना वेतन वाले लोगों को ऐसी कारों का चुनाव करना चाहिए, जिसे लेने पर उसके लोन का टर्म कम हो और मासिक किस्त यानी EMI भी ज्यादा नहीं देना पड़े। आपको 4 लाख रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये तक की कारों का चुनाव करें। इस कीमत में आने वाली कारों के लिए आपको ज्यादा EMI और डाउन पेमेंट नहीं देना पड़ेगा। इतनी कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सेलेरियो जैसी कारें आती हैं।

    कितनी आएगी EMI?

    मान लेते हैं आपकी सैलरी 30 हजार रुपये है आपने मारुति Alto K10 STD खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,99,000 रुपये है और ऑन-रोड कीमत 4,55,254 रुपये है। इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 3,55,254 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। यह लोन आपको 9% पर मिलता है वो भी 7 साल के लिए, तो आपकी मासिक किस्त यानी EMI 5,716 रुपये प्रति महीने आएगी।

    यह भी पढ़ें- कार इंश्योरेंस में हाइपोथिकेशन क्या है, इसे हटाने का क्या है पूरा प्रोसेस