पेट्रोल पंप पर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये सिंपल टिप्स, कभी नहीं खाएंगे धोखा
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पेट्रोल पंप अटेंडेंट्स को पेट्रोल चुराते हुए पकड़ा गया है। ऐसे में ग्राहक अगर सावधान ना रहें तो वो भी इस फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आज हम आपको फ्रॉड से बचने के टिप्स देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार पेट्रोल पंप मालिक ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में फ्रॉड करना शुरू करते हैं और अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए आने वाले ग्राहकों को चूना लगाते हैं। दरअसल ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पेट्रोल पंप अटेंडेंट्स को पेट्रोल चुराते हुए पकड़ा गया है। ऐसे में ग्राहक अगर सावधान ना रहें तो वो भी इस फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसे आसान से तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोग आपके साथ फ्रॉड नहीं कर पाएंगे।
फ्यूल इंडिकेटर जरूर करें चेक: जब भी आप पेट्रोल भरवाने जाएं तब पेट्रोल पंप के फ्यूल मीटर पर तो नजर रखें ही साथ ही अपनी मोटरसाइकिल के फ्यूल इंडिकेटर को भी चेक करना ना भूलें। अगर पेट्रोल भरवाने के बाद भी इंडिकेटर आगे ना बढ़े तो समझ जाएं कि पेट्रोल भरने में किसी तरह का फ्रॉड किया गया है और तुरंत जी इसकी शिकायत करें, फ्यूल इंडिकेटर से सही रीडिंग लेने के लिए कुछ मिनट रुकना पड़ता है तब ये फ्यूल की सही क्वांटिटी के बारे में बताता है, ऐसे में थोड़ा रुक कर इसे जरूर चेक करें।
फिक्स पेमेंट से बचें: कई बार लोग समय बचाने के लिए एक फिक्स पेमेंट का ही पेट्रोल अपनी बाइक या कार में भरवाते हैं, मसलन- 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये या फिर 2000 रुपये का पेट्रोल। लोगों की इसी छोटी से गलती का फायदा कुछ पेट्रोल पंप अटेंडेंट उठाते हैं और पेट्रोल डिस्पेंसर मशीन को पहले से ही इन नंबर्स की पेमेंट के लिए सेट कर देते हैं। जब भी आप इनमें से किसी भी नंबर को चुनते हैं तो आपके वाहन में कम पेट्रोल जाता है। इस फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए हमेशा अलग-अलग रकम चुनें।
पेट्रोल पंप अटेंडेंट पर रखें नजर: कई बार ऐसा देखा गया है कि पेट्रोल पंप अटेंडेंट आपके वाहन में पेट्रोल भरते समय कई बार नोजल को रोक कर फिर से शुरू कर देते हैं, ऐसा करना पेट्रोल चोरी का संकेत हो सकता है क्योंकि जब पेट्रोल की क्वांटिटी फिक्स है तो नोजल को बंद करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। ऐसे किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत मैनेजर को शिकायत करें और इस बारे में जरूर बताएं। पेट्रोल पंप अटेंडेंट पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी होता है।
रिमोट कंट्रोल से हो सकता है फ्रॉड: कई बार पेट्रोल पंप अटेंडेंट रिमोट कंट्रोल से भी पट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन को डिस्टर्ब करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में आपको ऐसा कोई डिवाइस या रिमोट दिखने पर अलर्ट हो जाना चाहिए। इससे पेट्रोल की मात्रा को कम किया जा सकता है और मशीन को फिक्स क्वांटिटी पर पहुंचने से पहले भी रोका जा सकता है। बहुत बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर पेट्रोल पंप पर की-चेन के आकार वाले रिमोट से मशीन को एक्सेस किया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।