Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने प्रकार के होते हैं नंबर प्लेट? सड़क पर गाड़ी देख तुरंत लगा लेंगे पता

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:45 PM (IST)

    इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं भारत में कितने रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां चलती हैं और उसका क्या अर्थ होता है ताकि जब भी आप सड़कों पर इन गाड़ियों तो देखें तो तुरंत इसके उपयोग की पहचान कर सकें।

    Hero Image
    हर नंबर प्लेट के पीछे है अलग कहानी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क पर कई प्रकार के वाहन चलते हैं। आपने अक्सर रोड पर अलग-अलग कलर के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को चलते हुए देखा होगा। हर गाड़ी अपने रंग के हिसाब से अपने सेगमेंट को जस्टिफाई करते हैं। इससे वाहनों की आसानी से पहचान की जा सकती है कि वाहन को किस प्रयोग में लिया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं भारत में चलने वाली हर एक नंबर प्लेट और उसके रंग के असल मतलब के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सफेद नंबर प्लेट

    सफेद रंग का नंबर प्लेट केवल प्राइवेट गाड़ियों में लगाया जाता है। इस तरह की गाड़ियों को रेंट पर उठाना या किसी व्यवसाय के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अमूमन सड़क पर सफेद रंग और पीले नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की संख्या अधिक देखी जा सकती है।

    2. पीला नंबर प्लेट

    क्या आपने ओला, ऊबर पर सवारी करते हुए कभी ध्यान दिया है कि उसमें किस कलर के नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है? अधिकतर लोगों को पता ही कि टैक्सी के लिए इस्तेमाल करने वाली नंबर प्लेट का रंग पीले रंग का होता है। पीले रंग की नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के पास कमर्शियल वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

    3. ग्रीन नंबर प्लेट

    पिछले कुछ सालों से आप हरे रंग के नंबर प्लेट को सड़कों पर जरूर देखा होगा। ग्रीन कलर के नंबर प्लेट वाली गाड़ियां बैटरी से चलती हैं। मतलब ये कि हरे रंग का नंबर प्लेट केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगे हुए होते हैं। अब से जब भी आप सड़क हरे नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को देखें तो तुरंत समझ जाएं कि ये इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

    4. ब्लैक नंबर प्लेट

    लग्जरी होटलों में इस्तेमाल किए जाने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट काले रंग के होते हैं। ये वाहन कमर्शियल वाहनों के रूप में पंजीकृत होते हैं। हालांकि, ब्लैक नंबर प्लेट वाली कार चलाने के लिए किसी कमर्शियल व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

    5. रेड नंबर प्लेट

    लाल रंग के नंबर प्लेट का मतलब होता है कि इस गाड़ी को अभी केवल टंपरेरी नंबर प्लेट मिला है। नई गाड़ी खरीदने के बाद जब तक आपको परमानेंट नंबर प्लेट नहीं मिलता तब तक आपको रेड नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना होता है।

    6 नंबर प्लेट में तीर के निशान

    भारतीय सैनिकों की गाड़ी में एक अलग किस्म की नंबर प्लेट लगी होती है। सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट की शुरूआत में एक उपर के ओर तीर के निशान बने होते हैं। ऊपर की ओर इशारा करने वाले तीर को ब्राड तीर भी कहा जाता है।

    7. नीला नंबर प्लेट

    इस तरह के नंबर प्लेट का इस्तेमाल दूतावासों में होता है। विदेशी डिप्लोमेट्स के लिए आरक्षित वाहन पर सफेद अक्षरों वाली नीली नंबर प्लेट होती है। नीले रंग की नंबर प्लेट में सीसी (कांसुलर कोर), यूएन (संयुक्त राष्ट्र), डीसी (डिप्लोमैटिक कॉर्प्स) आदि जैसे अक्षर होते हैं। साथ ही इन नंबर प्लेटों में राज्य कोड नहीं होता है। इसके बजाय, उन डिप्लोमेट्स का देश कोड डेस्प्ले करते हों।

    ये भी पढ़ें

    दिवाली तक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? ये हैं देश सबसे बेस्ट E-scooter की लिस्ट

    चप्पल पहनकर बाइक चलाने की आदत? पुलिस काट रही भारी भरकम चालान