आम SUV से कितनी अलग है Indian Armed forces की Mahindra Armoured Vehicle? जानिए पूरा फर्क
Indian Military SUV भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेस आधुनिक हथियारों और गाड़ियों से लैस होती हैं। ये गाड़ियां आम SUV से अलग होती हैं और सैनिकों को सुरक्षा देती हैं। इनमें पावरफुल इंजन एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होते हैं। ये ऑफ-रोड चलने में सक्षम हैं और इनका मॉड्यूलर डिजाइन विभिन्न मिशनों के लिए अनुकूल होता है। महिंद्रा की कई गाड़ियां जैसे Mahindra Meva Straton Mahindra Meva ASV भी इसमें शामिल हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेस को कई तरह ही आधुनिक चीजों से लैस किया जाता है। इसमें हथियार से लेकर गाड़ियां तक शामिल है। आपने टेलीविजन या फिर सामने से स्पेशल फोर्सेस की गाड़ियों को जरूर देखा होगा। यह गाड़ियां आम लोगों की गाड़ियों से काफी अलग दिखाई देती है। यह देखने में काफी दमदार और मजबूत दिखाई दे रही है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Indian Armed forces की गाड़ियां आम SUV से कितनी अलग होती है?
आम SUV से कितनी अलग होती है स्पेशल फोर्सेस की गाडियां?
1. बुलेटप्रूफ सेफ्टी
इन गाड़ियों को STANAG Level II और CEN B7 मानकों के अनुसार बुलेटप्रूफ बनाया जाता है, जो इसे 7.62mm NATO राइफल्स और बमों से अंदर बैठे सैनिकों को सेफ्टी देने का काम करती है। यह गाड़ियां उन्हें चारों तरफ से सेफ रखने का काम करती है।
2. पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
स्पेशल फोर्सेस की गाड़ियों में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। कई गाड़ियों में तो 3.2-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा होता है, जो करीब 215 हॉर्सपावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करते हैं। स्पेशल फोर्सेस की कई गाड़ियां पलक झपते ही तेज स्पीड पकड़ लेती है।
3. एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
स्पेशल फोर्सेस की गाड़ियों में पावरफुल इंजन के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, जो सैनिकों को आतंकियों का पता लगाने से लेकर इलाके की मैपिंग करने में उनकी मदद करती है। तकरीबन सभी गाड़ियों में HF/VHF/UHF रेडियो, GPS नेविगेशन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, और टैक्टिकल कमांड एंड कंट्रोल मैपिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
4. ऑफ-रोड कैपेबिलिटी
इन गाड़ियों में हैवी ड्यूटी सस्पेंशन, सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम के साथ ही बड़े और दमदार टायर देखने के लिए मिलते हैं। जिसकी मदद से यह गाड़ियां कठिन और दुर्गम इलाकों में भी आसानी से चल सकती है।
5. मॉड्यूलर डिजाइन
स्पेशल फोर्सेस की गाड़ियों का डिजाइन मॉड्यूलर होता है, ताकि उन्हें विभिन्न मिशनों के अनुसार बनाया जा सकें, जैसे- हथियार वाहक, टोही वाहन, या एम्बुलेंस। यह गाड़ियां भारी से भारी सामान तक ले जाने के लिए सक्षम होती है।
स्पेशल फोर्सेस में इस्तेमाल होने वाली महिंद्रा की गाड़ियां
Indian Armed forces महिंद्रा की कई गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें से चार मुख्य रूप से आपको देखने के लिए मिल जाएगी, वो हैं Mahindra Meva Straton, Mahindra Meva ASV, Mahindra Marksman, Mahindra Armado (ALSV)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।