कितने साल चलती है इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी, कैसे बढ़ा सकते हैं इसकी लाइफ?
EV battery Life Extend Tips वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही एक सवाल भी उठ रहा है जो है इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगी हुई बैटरी की लाइफ कितनी होती है। इस सवाल के जवाब के साथ ही हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि किस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में लोग पेट्रोल/डीजल से चलने वाली गाड़ियों के बजाय इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं। वहीं, इनकी डिमांड देश में बढ़ती पेट्रोल/डीजल की कीमतों की वजह से भी काफी बढ़ गई है। वहीं, इन्हें चार्ज करने के बाद 200 से 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगी हुई बैटरी की लाइफ कितनी होती है। इस सवाल का जवाब देने के साथ ही हम यहां पर आपको इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी लाइफ बढ़ाने के कुछ तरीकों के बारे में भी बता रहे हैं।
EV बैटरी की लाइफ
किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगी हुई अच्छी क्वालिटी की बैटरी आसानी से 2000 सायकल तक चल सकती है। इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं अगर आपने बैटरी को 10 फीसद से लेकर 55 फीसद तक चार्ज करते हैं और फिर आप उसे फिर 10 फीसदी तक डिस्चार्ज करते हैं तो इसे आधा सायकल माना जाता है। वहीं, बैटरी की लाइफ उसे बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले रॉमटैरियल की क्वालिटी पर काफी डिपेंड करती है। वहीं, जैसे-जैसे बैटरी पुरानी होती जाती है वैसे-वैसे उसकी रेंज भी कम होने लगती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी के रेंज में 5 से 10 फीसद तक की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी लाइफ कम से कम 7-8 साल की होती है।
EV की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 5 आसान तरीके
- इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को 20%-80% के बीच चार्ज करें। बैटरी को पूरा डिसचार्ज और पूरा चार्ज करने से बचें। बैटरी को 80 फीसद से ज्यादा चार्ज और 20 फीसद से कम डिस्चार्ज न करें।
- बैटरी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल नहीं करें। इससे बैटरी जल्दी गर्म होती है और उसकी लाइफ भी कम हो सकती है। जितना हो सके EV की बैटरी को उसी के चार्जय या सामन्य चार्जर से ही चार्ज करें।
- EV को सीधी धूप में पार्क करने से बचें, इससे बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है। बहुत ज्यादा ठंडे मोसम में भी बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए कार को गेराज या फिर छांव में ही पार्क करें।
- अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) अपडेट करते रहें। इससे बैटरी के परफॉर्मेंस को बेहतर होने के साथ ही ड्राइविंग रेंज भी बरकरार रहती है। इतना ही नहीं, इससे बैटरी की एफिशिएंसी बढ़ने का साथ ही लाइफ भी बढ़ती है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल को धीरे और स्मूथ ड्राइविंग करें। इसे तेज एक्सीलरेशन और हार्ड ब्रेकिंग करने से बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। वहीं, गाड़ियों में मिलने वाले Eco Mode में इन्हें चलाने पर बैटरी ज्यादा समय तक चलती है।
यह भी पढ़ें- Hybrid vs Electric Cars: क्या होता है Hybrid और Full Electric गाड़ी में अंतर? कौन-सी कार बेहतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।