Modern Cars में मिलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम कैसे करता है काम? भारत में ESP से लैस हैं कारें
अपने इस लेख में हम ऐसे ही महत्वपूर्ण फीचर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के बारे में बात करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) एक कम्प्यूटरीकृत सुरक्षा तकनीक है जो मौजूदा समय की मॉडर्न कारों में सेफ्टी फीचर के तौर पर दी जाती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) लगभग सभी महत्वपूर्ण ड्राइविंग स्थितियों में ड्राइवर को सपोर्ट करता है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ लगातार कारें भी मॉडर्न हो रही हैं और इनमें नए फीचर्स जुड़ते जा रहे हैं। इन फीचर्स की बदौलत कार ड्राइव करते समय बेहतरीन सुविधा और सुरक्षा मिलती है। अपने इस लेख में हम ऐसे ही महत्वपूर्ण फीचर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के बारे में बात करेंगे। हम जानें कि ये सेफ्टी फीचर किस तरह से काम करता है और भारत में इस फीचर से लैस कौन सी पॉपुलर गाड़ियां बिकती हैं।
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) क्या है?
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) एक कम्प्यूटरीकृत सुरक्षा तकनीक है, जो मौजूदा समय की मॉडर्न कारों में सेफ्टी फीचर के तौर पर दी जाती है। इसे ट्रैक्शन के नुकसान का पता लगाकर और उसे कम करके वाहन की स्थिरता में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से टायरों को अनियंत्रित रूप से फिसलने से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 450 vs Yezdi Adventure: कीमत, इंजन और स्पेसिफिकशन के बारे में कौन बेहतर, खरीदने से पहले जानें
कैसे काम करता है ESP?
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) लगभग सभी महत्वपूर्ण ड्राइविंग स्थितियों में ड्राइवर को सपोर्ट करता है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम(TCS) का तालमेल होता है। ये सिस्टम वाहन के फिसलने की गतिविधियों का पता लगाता है और सक्रिय रूप से ऐसी घटनाओं से वाहन को बचाने का कार्य करता है।
ESP से लैस पॉपुलर कारें
भारतीय कार बाजार में कई पॉपुलर कार निर्माता कंपनियां अपने अफोर्डेबल कार मॉडलों को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ पेश करती हैं। इनमें Renault Kwid, Nissan Magnite, Tata Tiago और Maruti Swift जैसी अफोर्डेबल कारों के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।