HOP OXO Electric Bike First Look Review: स्कूटर के कीमत पर मिलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें खासियत
इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। HOP OXO Electric Bike First Look Review: भारत की स्टॉर्ट-अप कंपनी होप इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बेहद ही किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। दिखने में स्पोर्टी लग रही इस इलेक्ट्रिक बाइक का आज फर्स्ट लुक रिव्यू करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस बाइक की क्या है खासियत
मोड्स
HOP OXO Electric Bike में तीन 4 मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, सिटी, पॉवर और टर्बो मोड शामिल है।
टर्बो मोड में जाते ही ये बाइक सबसे हाई स्पीड में चली जाती है।
बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस
इस बाइक में 180 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है, इससे इस बाइक चलाने वाले आसानी से स्पीड ब्रेकर को पार कर सकते हैं।
अतिरिक्त लंबी सीट
इस इलेक्ट्रिक बाइक में थोड़ी लंबी सीट मिलती है, जिससे यूजर्स सामान लादने के बाद भी अपने ड्राइव का मजा ले सकते हैं।
कनेक्टेड फीचर्स से है लैस
HOP OXO Electric Bike में कई फीचर्स देखने को मिलती है, जिसे यूजर्स मोबाइल के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टेड फीचर्स में ग्राहकों को जियो फेंसिंग, स्पीड कंट्रोल व्हीकल ट्रैकिंग के साथ अन्य एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में एंटी थेप्ट लॉक, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी मिले हैं।
रेंज और स्पीड
रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, केवल OXO X में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड वाला टर्बो मोड मिलता है। इसके साथ ही HOP OXO X 4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।
कीमत और वारंटी
OXO- 1,24,999 हजार रुपये है, वहीं इसकी वारंटी की बात की जाए तो कंपनी 3 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी ऑफर कर रही है।
OXO X- 1,39,999 हजार रुपये। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार साल की वारंटी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।