Honda Shine 100 को केवल 10 हजार रुपये में लाएं घर, हर महीने देनी होगी बस 3500 से कम EMI
Honda Shine 100 EMI Details अगर आप Honda Shine 100 बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर बता रहे हैं कि 10 हजार के डाउन पेमेंट पर इसे फाइनेंस कराने पर आपको हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देनी पड़ेगी। इसके साथ ही बता रहे हैं कि होंडा शाइन 100 किन-किन फीचर्स के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Honda की तरफ से Honda shine 100 बाइक को बिक्री की जाती है। जिसे कई लोग पसंद करते हैं। यह बाइक कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और इसका माइलेज भी काफी शानदार है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम यहां पर बता रहे हैं कि आप इसे 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितनी रुपये की EMI देकर घर ला सकते हैं। आइए विस्तार में जानते हैं इसके बारे में।
कितनी है Honda Shine 100 की ऑन-रोड कीमत
होंडा कंपनी की बेहद पसंद की जाने वाली यह बाइक है। Honda shine 100 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। जब इसे आप इसे खरीदने के लिए जाएंगे तो तब आपको इंश्योरेंस के रूप में 5,732 रुपये और RTO चार्जेस 5,722 रुपये देना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको स्टैंडर्ड एक्सेसरी के लिए 895 रुपये देने पड़ेगे। इन सभी को जोड़ा जाए तो इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 77,249 रुपये पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें- 10 हजार की Down Payment कर ले आएं TVS Jupiter का सबसे सस्ता वेरिएंट, सिर्फ 2545 रुपये की बनेगी EMI
10 हजार की डाउन पेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI
अगर आप इस बाइक को 10 हजार के डाउन पेमेंट पर लेने जाते हैं तो आपको इसकी एक्स शोरूम कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में 10 हजार की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से 67,249 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। बैंक की तरफ से आपको यह लोन अगल 10% के ब्याज दर पर दो साल के लिए मिलता है तो आपको हर महीने 3,362 रुपये किस्त यानी EMI देना पड़ेगा। इस हिसाब से आपको इन दो वर्षों में 13,439 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा। इस तरह से आपको Honda Shine 100 के लिए कुल 90,688 रुपये का भुगतान करना होगा।
Honda Shine 100 के फीचर्स
- कीमत- यह एक ही वेरिएंच में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद गोल्ड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रीन और ब्लैक विद ग्रे कलर स्कीम।
- इंजन- बाइक में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 7.38PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, बाइक में 9-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किमी का माइलेज देती है।
- ब्रेकिंग सिस्टम- ब्रेकिंग के लिए शाइन में आगे की तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ 110 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
- अन्य फीचर्स- Honda Shine 100 में अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑल-एनालॉग, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट सहित बेसिक रीडआउट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- 10 हजार रुपये की Down payment के बाद शोरूम से घर ले आएं Hero Splendor Plus, देनी होगी सिर्फ इतनी EMI
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।